स्नैक्स रेसिपी: इस आसान रेसिपी से घर पर बनाएं रेस्टोरेंट जैसे क्रिस्पी फ्रेंच फ्राइज

  • महज तीन चीजों से बनाइए टेस्टी और क्रिस्पी फ्रेंच फ्राइज
  • एक बार बनाकर छह महीने तक कर पाएंगे उपयोग

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-01 14:44 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। दुनिया भर में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले स्नैक्स में से एक फ्रेंच फ्राइज है। इस बेहद ही क्रिस्पी और टेस्टी स्नैक को हमारे देश में भी हर उम्र के लोगों पसंद करते हैं। यही वजह है कि जब भी लोग फिल्म देखने या फिर घूमने जाते हैं तो इसे जरूर खाते हैं। आपने भी इस टेस्टी स्नैक को कभी ना कभी तो जरूर खाया होगा और आपको यह इतना पसंद आया होगा कि आपने इसे घर पर बनाने की कोशिश भी की होगी। लेकिन हर डिश की तरह इस डिश को आप रेस्टोरेंट की तरह नहीं बना पाए होंगे। इसलिए आज हम आपके लिए इस स्नैक की एक आसान रेसिपी लेकर आए हैं। जिसकी मदद से आप बड़ी ही आसानी से रेंस्टोरेंट जैसे फ्रेंच फ्राइज घर पर बना पाएंगे।

सामग्री

500 ग्राम आलू

नमक आवश्यकतानुसार

2 कप रिफाइंड तेल

वीडियो क्रेडिट- Viraj Naik Recipes

Tags:    

Similar News