होली स्पेशल रेसिपी: होली पर बिना भांग के स्वादिष्ट ठंडाई बनाना सीखें, रेसिपी बनाने आसान तरीका जानें

  • बिना भांग के स्वादिष्ट ठंडाई बनाना सीखें
  • होली पर गेस्ट करेंगे तारीफ
  • इस होली मेहमानों के लिए बनाने कुछ स्पेशल रेसिपी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-21 18:45 GMT

डिजिटल डेस्क नई दिल्ली। भारत को त्यौहारों का देश कहा जाता है। यहां हर त्यौहार बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है। वहीं अब रंगो का त्यौहार होली को आने में कुछ ही दिनों का समय बाकी है। इस दिन लोग एक दूसरे को रंग लगाते हैं, नाचते हैं और अलग-अलग तरह के स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लेते हैं और होली की बधाई देते हैं। होली पर हर जगह पार्टी रखी जाती है खूब नाच गाना होता है, लेकिन पार्टी का मजा बिना ठंडाई के तो नहीं आता है। होली की फेमस डिश में से एक है ठंडाई इसे प्रसाद के रूप में भी ग्रहण किया जाता है। ऐसे में आज हम आपको बिना भांग के स्वादिष्ट ठंडाई बनाना बताएंगे।

सामग्री-

दूध

आधा कप बादाम

6 चम्मच खसखस

2 चम्मच काली मिर्च

5 हरी इलाएची

2 चम्मच काली मिर्च

4 चम्मच तरबूज के बीज

चीनी स्वादानुसार

वीडियो क्रेडिट- FoodFood

Tags:    

Similar News