रेसिपी: फादर्स डे के मौके पर कुछ मीठ बनाने चाहते हैं तो ट्राई करें नारियल बर्फी, जानिए पूरी विधि

  • 16 जून को फादर्स डे मनाया जाएगा
  • स्पेशल मौके पर बनाएं नारियल बर्फी
  • यहां जानिए पूरी रेसिपी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-15 14:08 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मीठे के बिना कोई भी सेलिब्रेशन अधूरा है। घर में कई लोग खाना के साथ-साथ मिठाई खाने का भी काफी शौक रखते हैं। रेस्टोरेंट्स में अक्सर लोग खाने के बाद मिठाई खाते हैं। घर में त्यौहारों के मौके पर ही ज्यादातर मिठाई आती है। इनमें नारियाल बर्फी की मिठाई काफी आम है। लोगों को यह मिठाई काफी पसंद आती हैं। अगर आप अपने घर में मीठे में कुछ बनाना चाहते हैं, तो आप नारियल बर्फी को जरूर ट्राई कर सकते हैं। वैसे तो इसे बनाने में थोड़ा बहुत समय लगता है। इस फादर्स डे घर पर ही मीठे में नारियल बर्फी बनाकर पिता को खिलाएं। मगर, आप इस खबर के नीचे लिखी हुई सामग्री और वीडियो की मदद से बढ़ी ही आसानी के साथ इस मिठाई को बना सकते हैं। 

सामग्री-

दूध - 1/4 कटोरी

केसर - कुछ धागे

चीनी - 1/4 कटोरी

सूखा नारियल (नारियल बुरादा) - 2 कटोरी

फ्रेश क्रीम (मलाई) - 2 बड़ा चम्मच

घी

सजाने के लिए -

चांदी का वर्क - आवश्यकतानुसार

पिस्ता कतरन

वीडिय क्रेडिट - Masala Kitchen

Tags:    

Similar News