कर्नाटक सियासत: लोकसभा चुनाव से पहले सिद्धारमैया सरकार में होंगे 6 डिप्टी सीएम? विधायक और मंत्रियों के बीच मांग हुई तेज

  • लोकसभा चुनाव से पहले सिद्धारमैया सरकार में होंगे 6 डिप्टी सीएम?
  • विधायक और मंत्रियों के बीच मांग हुई तेज
  • इसी साल राज्य में बनी है कांग्रेस की सरकार

Bhaskar Hindi
Update: 2023-09-23 11:29 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर कर्नाटक की सियासत में हलचल तेज है। बीते दिन शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा की पार्टी जेडीएस ने औपचारिक रूप से राजधानी दिल्ली में एनडीए गठबंधन को ज्वाइन कर लिया। इस बीच राज्य की सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस में भी आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज नजर आ रही है। आज कांग्रेस विधायक बसवराज रायरेड्डी ने बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि वे राज्य में छह और डिप्टी सीएम बनाने को लेकर चर्चा कर रहे हैं। जिसका समर्थन पार्टी के अन्य नेता भी कर रहे हैं।

न्यूज एजेंसी एएनआई से कर्नाटक कांग्रेस विधायक बसवराज रायरेड्डी ने कहा, ''कर्नाटक में कम से कम छह और डिप्टी सीएम नियुक्त किए जाने चाहिए।'' वह कहते हैं, "कर्नाटक में आगामी लोकसभा चुनावों के हित में कुछ और डिप्टी सीएम बनाने के संबंध में चर्चा हो रही है। राजन्ना, जो एक सहकारी मंत्री हैं, उसने इस मुद्दे की शुरुआत की है। इसे डॉ. परमेश्वर जैसे कई वरिष्ठ मंत्रियों ने समर्थन दिया है।" उन्होंने कहा, "एमबी पाटिल और कई अन्य। मैं राजन्ना के प्रस्ताव से सहमत हूं कि बेहतर प्रशासन के लिए अधिक उप मुख्यमंत्री की आवश्यकता है। मैं सुझाव दे रहा हूं कि कम से कम छह उप मुख्यमंत्री होने चाहिए।" बसवराज रायरेड्डी ने कर्नाटक में और अधिक डिप्टी सीएम बनाए जाने को लेकर तर्क देते हुए कहा, "आंध्र प्रदेश में पहले से ही पांच उप मुख्यमंत्री हैं। कर्नाटक एक बड़ा राज्य है , वे और पांच बना सकते हैं।"

बता दें कि, इस समय राज्य में केवल एक डिप्टी सीएम मौजूद हैं। ऐसे में पांच और उपमुख्यमंत्री बनाए जाते हैं तो वर्तमान उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार को मिलाकर कुल छह डिप्टी सीएम हो जाएंगे।

पहले भी मिल चुके हैं तूल

गौरतलब है कि हाल ही में कर्नाटक के सहकारिता मंत्री केएन राजन्ना ने भी राज्य में तीन और डिप्टी सीएम बनाये जाने को लेकर मांग की थी। उन्होंने कहा, "लोकसभा चुनाव में ज्यादा समय नहीं बचा है। साथ ही, सभी दल चुनाव की तैयारी में जुट चुके हैं। हमारी इच्छा है कि उपमुख्यमंत्री का एक पद अनुसूचित जाति-जनजाति, एक पद अल्पसंख्यक समुदाय और एक पद वीरशैव समुदाय के नेता को दिया जाए।'' 

Tags:    

Similar News