डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान आज (मंगलवार, 7 मई) को हो रहा है। 5 बजे तक देश के 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 93 लोकसभा सीटों पर 60.19 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। सबसे ज्यादा 74.86 फीसदी मतदान असम में, वहीं सबसे कम 53.40 फीसदी वोटिंग महाराष्ट्र में हुई है। इसके अलावा पं. बंगाल में 73.93, गोवा 72.52, छ्त्तीसगढ़ में 66.87, कर्नाटक में 66.05, दादर-नगर हवेली और दमन-द्वीव में 65.23, मध्यप्रदेश में 62.28, यूपी में 55.13, गुजरात 55.22 और बिहार में 56.01 फीसदी मतदान हुआ। सुबह 7 बजे से शुरू हुई मतदान की प्रक्रिया शाम 6 बजे तक चलेगी।जिन 93 सीटों पर चुनाव होगा उनमें गुजरात की 25, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 11, उत्तर प्रदेश की 10, मध्य प्रदेश की 9, छत्तीसगढ़ की 7, बिहार की 5, पश्चिम बंगाल और असम की 4-4 और गोवा की 2 सीट शामिल हैं।इस चरण में अमित शाह, मनसुख मंडाविया और ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत 7 केंद्रीय मंत्रियों और 4 पूर्व मुख्यमंत्रियों समेत कुल 1352 उम्मीदवार मैदान में हैं। इन उम्मीदवारों में से 1229 पुरूष जबकि 123 महिला हैं। वहीं एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक कुल उम्मीदवारों में से 244 दागी हैं। बता दें कि इससे पहले पहले चरण में 102 सीटों पर कुल 67,75 जबकि दूसरे चरण में 88 लोकसभा सीटों पर 58.59 फीसदी मतदान हुआ था। बात करें तीसरे चरण में मध्यप्रदेश की 9 सीटों पर हो रहे मतदान की तो शाम 5 बजे तक यहां 62.28 फीसदी मतदान हुआ। सबसे ज्यादा वोटिंग राजगढ़ में जबकि सबसे कम वोटिंग भिंड में हुई। राजगढ़ में 72.08 और भिंड में 50.96 फीसदी मतदान हुआ। इन दोनों सीटों के अलावा विदिशा में 69.02, गुना में 68.93, बैतूल में 67.97, सागर में 61.70, ग्वालियर में 57.86, भोपाल में 58.42 और मुरैना में 55.25 फीसदी मतदान हुआ।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान आज (मंगलवार, 7 मई) को हो रहा है। 5 बजे तक देश के 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 93 लोकसभा सीटों पर 60.19 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। सबसे ज्यादा 74.86 फीसदी मतदान असम में, वहीं सबसे कम 53.40 फीसदी वोटिंग महाराष्ट्र में हुई है। इसके अलावा पं. बंगाल में 73.93, गोवा 72.52, छ्त्तीसगढ़ में 66.87, कर्नाटक में 66.05, दादर-नगर हवेली और दमन-द्वीव में 65.23, मध्यप्रदेश में 62.28, यूपी में 55.13, गुजरात 55.22 और बिहार में 56.01 फीसदी मतदान हुआ। सुबह 7 बजे से शुरू हुई मतदान की प्रक्रिया शाम 6 बजे तक चलेगी।जिन 93 सीटों पर चुनाव होगा उनमें गुजरात की 25, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 11, उत्तर प्रदेश की 10, मध्य प्रदेश की 9, छत्तीसगढ़ की 7, बिहार की 5, पश्चिम बंगाल और असम की 4-4 और गोवा की 2 सीट शामिल हैं।इस चरण में अमित शाह, मनसुख मंडाविया और ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत 7 केंद्रीय मंत्रियों और 4 पूर्व मुख्यमंत्रियों समेत कुल 1352 उम्मीदवार मैदान में हैं। इन उम्मीदवारों में से 1229 पुरूष जबकि 123 महिला हैं। वहीं एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक कुल उम्मीदवारों में से 244 दागी हैं। बता दें कि इससे पहले पहले चरण में 102 सीटों पर कुल 67,75 जबकि दूसरे चरण में 88 लोकसभा सीटों पर 58.59 फीसदी मतदान हुआ था। बात करें तीसरे चरण में मध्यप्रदेश की 9 सीटों पर हो रहे मतदान की तो शाम 5 बजे तक यहां 62.28 फीसदी मतदान हुआ। सबसे ज्यादा वोटिंग राजगढ़ में जबकि सबसे कम वोटिंग भिंड में हुई। राजगढ़ में 72.08 और भिंड में 50.96 फीसदी मतदान हुआ। इन दोनों सीटों के अलावा विदिशा में 69.02, गुना में 68.93, बैतूल में 67.97, सागर में 61.70, ग्वालियर में 57.86, भोपाल में 58.42 और मुरैना में 55.25 फीसदी मतदान हुआ।