गुजरात: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए अहमदाबाद पहुंचे

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए अहमदाबाद पहुंचे
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए अहमदाबाद पहुंचे
  • एयरपोर्ट पर उनका जोरदार तरीके से हुआ स्वागत

डिजिटल डेस्क, देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए मंगलवार को अहमदाबाद पहुंचे। वहां मुख्यमंत्री धामी का जोरदार स्वागत किया गया। अहमदाबाद के कर्णावती एयरपोर्ट पर पहुंचते ही प्रवासी लोगों ने मुख्यमंत्री धामी का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए उनका अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री धामी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए विदेश के साथ देश के कई हिस्सों में भी जा रहे हैं। इसी कड़ी में वह गुजरात की राजधानी अहमदाबाद पहुंचे। वहां वह रोड शो के साथ उत्तराखंड में निवेश करने वाले निवेशकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक भी करेंगे।

उत्तराखंड में इन्वेस्टर समिट दिसंबर में होने जा रहा है। इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उनकी कैबिनेट लगातार रोड शो और निवेशकों के साथ बैठक कर रहे हैं, जिसमें अभी तक उत्तराखंड सरकार को हजारों करोड़ के एमओयू साइन करने में सफलता मिली है।

मुख्यमंत्री लगातार इसी कोशिश में हैं कि उत्तराखंड में ज्यादा से ज्यादा निवेश करवाया जाए, ताकि यहां पर पलायन की समस्या का समाधान होने के साथ ही यहां के बेरोजगारों को अपने ही प्रदेश में रोजगार के साधन उपलब्ध हो सके। इसके लिए वह लगातार विदेश के साथ भारत के कई राज्यों में जा रहे हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   1 Nov 2023 3:08 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story