लोकसभा सत्र: राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष बनने से पहले कांग्रेस में खूब हुआ मंथन, खरगे के आवास पर बैठक के दौरान निकला हल

राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष बनने से पहले कांग्रेस में खूब हुआ मंथन, खरगे के आवास पर बैठक के दौरान निकला हल
  • लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बने राहुल गांधी
  • ओम बिरला बने लोकसभा स्पीकर
  • पीएम मोदी ने ओम बिरला को दी बधाई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीजेपी के निर्वाचित सांसद ओम बिरला को लगातार दूसरी बार लोकसभा के अध्यक्ष पद के लिए चुन लिया गया है। इसके बाद लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला ने कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी को 10 साल बाद प्रतिपक्ष में बैठने का मान्यता दी। कांग्रेस पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने 25 जून को राहुल गांधी का नाम प्रतिपक्ष नेता के लिए घोषणा की थी।

राहुल गांधी से पहले सोनिया गांधी नेता प्रतिपक्ष के पद को संभाल चुकी हैं। साल 1999 से 2004 तक कांग्रेस की नेता सोनिया गांधी नेता प्रतिपक्ष के रूप में इस पद को संभाल चुकी है। इसके अलावा 1989 से 1990 तक राजीव गांधी को भी नेता प्रतिपक्ष के रूप में चुना गया था। वहीं, बीजेपी नेता सुषमा स्वराज को साल 2009 से 2014 तक लोकसभा के विपक्ष नेता के रूप में चुना गया था।

हाल ही में नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर बैठक हुई थी। जिसमें इंडिया गठबंधन के सभी नेता शामिल थे। इसी बैठक में राहुल गांधी को विपक्ष के नेता पद को संभालने का फैसला लिया गया था। राहुल गांधी वर्तमान समय में रायबरेली लोकसभा क्षेत्र से निर्वाचित सांसद हैं। राहुल गांधी को लगातार पांचवी बार अलग-अलग क्षेत्रों से सांसद के रूप में चुना जा रहा है। उन्होंने 25 जून( मंगलवार) को संविधान की एक प्रति लेकर सांसद पद की शपथ ली।

लगातार दूसरी बार स्पीकर बने ओम बिरला

बता दें, राजस्थान के कोटा सीट से भाजपा नेता ओम बिरला ने कांग्रेस के उम्मीदवार प्रहलाद गुंजल को 41 हजार वोटों से हराकर तीसरी बार सांसद बने। इन्हें लगातार दूसरी बार लोकसभा के अध्यक्ष के लिए चुना गया है। अध्यक्ष चुने जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विपक्ष के नेता राहुल गांधी और साथ ही संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने उन्हें आसन तक पहुंचाया। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार लोकसभा के अध्यक्ष चुने जाने पर ओम बिरला को बधाई देते हुए कहा ''आप दूसरी बार इस आसन पर विराजमान हो रहे हैं, यह इस सदन का सौभाग्य है 18वीं लोकसभा में अध्यक्ष का कार्यभार दूसरी बार संभालना अपने आप में एक नया रिकॉर्ड है।''

18वीं लोकसभा में प्रतिपक्ष के रूप में चुने गए नेता राहुल गांधी ने भी बीजेपी नेता ओम बिरला को लोकसभा के अध्यक्ष के चुने जाने पर बधाई देते हुए कहा, ''हमें उम्मीद है कि वह विपक्ष को बोलने का मौका देकर संविधान रक्षा का अपना दायित्व निभांएगे, विपक्ष सदन चलाने में पूरा सहयोग करेगा, लेकिन यह भी जरूरी है कि विपक्ष को सदन के अंदर लोगों की आवाज उठाने का मौका मिले।''

Created On :   26 Jun 2024 2:28 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story