महाराष्ट्र की सियासत का 'साइड इफेक्ट' बिहार में
डिजिटल डेस्क, पटना। महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में टूट हुई है, उसका ' साइड इफेक्ट' बिहार में महसूस किया जा रहा है। महाराष्ट्र में एनसीपी की टूट के बाद बिहार में विपक्षी दलों का दावा है कि महाराष्ट्र की कहानी बिहार में भी दोहराई जा सकती है। हालांकि सत्ता पक्ष इससे इनकार करते हुए इसे संस्थाओं के दुरुपयोग की बात कर रहा है। राष्ट्रीय लोक जनता दल (रालोजद) के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने साफ कहा कि देश में जिस तरह विपक्षी एकता की कोशिश चल रही थी, उसमे महाराष्ट्र की घटना स्वाभाविक है।
उन्होंने बिहार की तरफ इशारा करते हुए कहा कि आगे आने वाले दिनों में देखिए क्या -क्या होता है। लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान का कहना है कि एनसीपी में टूट को लेकर नीतीश कुमार को भी जदयू टूटने का डर सता रहा है। चिराग ने दावा किया कि उनके कई विधायक और सांसद दूसरी पार्टी के संपर्क में हैं। उन्होंने यहां तक कहा कि जदयू के कई नेता तो मेरे संपर्क में भी हैं।
इधर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार राजनीतिक तौर पर समाप्त हो गए हैं। उनके विधायक भी यह जान रहे है कि यही स्थिति रही तो आगे चुनाव में जीत मुश्किल हो जाएगी। यही कारण है कि उनके विधायक ठिकाना ढूंढ रहे है। उन्होंने कहा कि किसी के भाजपा में आने का प्रस्ताव आएगा तो देखा जाएगा। इस बीच, भाजपा के नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि शरद पवार की पार्टी एनसीपी में विद्रोह विपक्षी एकता की पटना बैठक का परिणाम है, जिसमें राहुल गाँधी को प्रोजेक्ट करने की ज़मीन तैयार की जा रही थी।
उन्होंने कहा कि बिहार में भी महाराष्ट्र जैसी स्थिति बन सकती है, इसे भांप कर नीतीश कुमार ने विधायकों और सांसदों से अलग-अलग बात करना शुरू कर दिया है। सुशील मोदी ने कहा कि जदयू के विधायक-सांसद न राहुल गांधी को स्वीकार करेंगे, न तेजस्वी यादव को। ऐसे में जदयू में भगदड़ की आशंका है। इधर, जदयू के प्रवक्ता और पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि भाजपा का सहयोगी पार्टी का वजूद समाप्त करना उनके डीएनए में हैं। उन्होंने कहा कि पहले शिव सेना और अब एनसीपी। उन्होंने कहा कि एनसीपी से अलग होकर जो मंत्रिमंडल में शामिल हुए हैं, उनमें कई ऐसे लोग हैं जिन पर ईडी का मामला चल रहा है। उन्होंने कहा कि को घटना महाराष्ट्र में घटी है, उससे साबित है कि पहले धमकाओ और फिर शामिल करवाओ।
(आईएएनएस)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|