Rajasthan Assembly Elections 2023: चुनाव से पहले राजस्थान कांग्रेस को लगेगा जोरदार झटका, दिग्गज नेता ज्योति मिर्धा थाम सकती है बीजेपी का दामन

  • चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका
  • ज्योति मिर्धा थाम सकती हैं बीजेपी का हाथ

Bhaskar Hindi
Update: 2023-09-11 07:36 GMT

डिजिटल डेस्क, जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश की सियासत में गरमाहट देखी जा रही है। विधानसभा चुनाव से पहले दल बदलने का सिलसिला शुरू हो गया है। राजस्थान की सियासत से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। नागौर से पूर्व सांसद और दिग्गज नेता रहे नाथूराम मिर्धा की पोती ज्योति मिर्धा बीजेपी में शामिल हो सकती हैं। जानकारी के मुताबिक, बीजेपी में शामिल होने के लिए मिर्धा दिल्ली स्थित बीजेपी कार्यलय में मौजूद हैं।

इस पूरे घटनाक्रम को कांग्रेस से जोड़कर देखा जा रहा है। अगर ऐसा होता है तो कांग्रेस को राजस्थान में जोरदार झटका लग सकता है क्योंकि ज्योति मिर्धा राजस्थान की सियासत में जाना माना नाम है। इसके अलावा उनकी पकड़ जाट समुदाय में जबरस्त है। जाट समुदाय राजस्थान की सियासत में अहम भूमिका अदा करता रहा है।

कौन हैं ज्योति मिर्धा?

ज्योति मिर्धा राजनीति खानदान से जुड़ी हुई हैं। इनके दादा नागौर से सांसद रह चुके हैं। इस संसदीय क्षेत्र से ज्योति मिर्धा भी कांग्रेस पार्टी की ओर से सांसद रह चुकी हैं लेकिन अब वो पंजे की हाथ छोड़ने जा रही हैं। नागौर जाट बहुल्य क्षेत्र है। कहा जा रहा है कि, ज्योति के आने की वजह से बीजेपी को वोटर्स को साधने में काफी आसानी होगी।

साल 2019 में कांग्रेस पार्टी ने ज्योति को नागौर लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा था। इस सीट से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया हनुमान बेनीवाल से उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था। अब वे कांग्रेस का साथ छोड़ बीजेपी में शामिल होने जा रही हैं।

Tags:    

Similar News