महाराष्ट्र सियासत: अब एकनाथ शिंदे गृह मंत्रालय पर अड़े! मंत्रिमंडल में हिस्सेदारी मजबूत करने पर शिवसेना और बीजेपी में राजनीतिक टेंशन जारी?
- शिवसेना और बीजेपी में राजनीतिक टेंशन जारी?
- अब एकनाथ शिंदे गृह मंत्रालय पर अड़े!
- बीजेपी राज्य में अपनी स्थिति मजबूत करने में जुटी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आए सात दिन बीत चुके हैं। राज्य में महायुति ने 288 विधानसभा सीटों में से 230 सीटों पर जीत हासिल की है। लेकिन फिर भी सरकार गठन को लेकर तारीख तय नहीं हो पाई है। पहले माना जा रहा था कि राज्य में 26 नवंबर को सरकार का गठन हो जाएगा। लेकिन सीएम फेस को लेकर एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस आमने-सामने दिखे। हालांकि, अब देवेंद्र फडणवीस अगले मुख्यमंत्री की रेस में काफी आगे निकल गए हैं। इस बीच सूत्रों से पता चला है कि गृह मंत्री पद को लेकर एकनाथ शिंदे अड़े हुए हैं। वहीं, बीजेपी भी इस पद को छोड़ने के लिए तैयार नजर नहीं आ रही है।
गृह मंत्रालय पर अड़े शिंदे
गौरतलब है कि, गुरुवार देर रात को एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के अलावा राज्य के अन्य मंत्री दिल्ली पहुंचे। जहां इन सभी नेताओं ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात की। इस दौरान सरकार गठन पर भी चर्चा हुई।
बताया जा रहा है कि सीएम पद की रेस से बाहर होने के बाद एकनाथ शिंदे गृह मंत्रालय छोड़ने के मूड में नजर नहीं आ रहे हैं। दिल्ली में शाह और नड्डा से मुलाकात करने के बाद कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सतारा जिले में अपने पैतृक गांव चले गए। जिसके बाद शुक्रवार को होने वाली महायुति की बैठक को रद्द कर दी गई। ऐसे में माना जा रहा है कि यह बैठक अब रविवार को होगी।
बीजेपी की रणनीति
बता दें कि, 23 नवंबर को आए महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे में महायुति गठबंधन को 288 में से 230 सीटें मिली। जिसमें बीजेपी को 132, शिवसेना को 57 और एनसीपी को 41 सीटें मिलीं। वहीं, महाविकास अघाड़ी (एमवीए) को कुल 46 सीटें मिलीं। ऐसे में बीजेपी राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। जिसके बाद से ही बीजेपी सीएम पद को छोड़ने के मूड में नहीं दिखाई दे रही है। इसके साथ ही बीजेपी ज्यादा से ज्यादा मंत्रालय पाने पर भी दावा ठोक रही है। वहीं, एनसीपी कई मुद्दों पर बीजेपी के पक्ष में खड़ी दिखाई दे रही है।
Created On :   30 Nov 2024 6:10 PM IST