सीएम नीतीश कुमार की विपक्षी एकजुटता में अब नया रोड़ा! ममता बनर्जी के खास आदमी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- बीजेपी छोड़ टीएमसी पर...

  • अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
  • गठबंधन से पहले पड़ा विपक्षी एकता में गांठ

Bhaskar Hindi
Update: 2023-05-07 05:28 GMT

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विपक्ष को एकजुट करने की कवायद अधूरी पड़ सकती है। हाल ही में नीतीश कुमार ने पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की थी और बीजेपी के खिलाफ एकजुट होकर आने वाले चुनाव एक साथ लड़ने का आव्हान किया था ताकि भाजपा की जीत के रथ को रोका जा सके। लेकिन इन सबसे अलग टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी के भतीजे और पार्टी के नबंर दो नेता मानें जाने वाले अभिषेक बनर्जी के एक बयान से राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं कि, क्या वाकई आगामी लोकसभा चुनाव में टीएमसी गठबंधन करेगी?

दरअसल, अभिषेक बनर्जी ने बीते शनिवार को बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक रैली को संबोधित किया। जहां वो कांग्रेस पर जमकर बरसे और कई सवाल भी खड़े किए। जिससे सवाल उठने लगे हैं कि, शायद टीएमसी कांग्रेस पार्टी से गठबंधन करने के मुड में नहीं है। बनर्जी ने केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश को बकाया भुगतान न करने के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी को घेरा और सवाल पूछा कि इस मामले पर पार्टी और उसके नेताओं ने कितनी बार सवाल खड़े किए हैं।

अभिषेक बनर्जी ने क्या कहा?

अभिषेक बनर्जी ने मुर्शिदाबाद में रैली को संबोधित करते हुए कहा, "100 दिनों के फंड नहीं भेजे जाने पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार को कभी पत्र नहीं लिखा।" बनर्जी ने कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी का जिक्र करते हुए कहा कि, मुर्शिदाबाद कांग्रेस का गढ़ रहा है यहां के लोगों ने पार्टी को सब कुछ दिया लेकिन न यहां के स्थानीय सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कोई पत्र केंद्र सरकार को लिखा न ही कांग्रेस पार्टी की ओर से कुछ कहा गया।

टीएमसी को ही निशाना बनाती है तमाम पार्टियां- बनर्जी

अपनी पार्टी का जिक्र करते हुए अभिषेक बनर्जी ने कहा कि, प्रदेश में भाजपा हमारी पार्टी पर जमकर हमला करती है। बीजेपी के अलावा कांग्रेस भी आए दिन टीएमसी पर जुबानी हमला करती रहती है लेकिन कभी वो बीजेपी पर सवाल नहीं उठाती है। वहीं एक बार फिर अधीर रंजन चौधरी का जिक्र करते हुए अभिषेक ने कहा कि, जब भी अधीर रंजन चौधरी प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं तो वो टीएमसी को ही घेरते हैं वो कभी पीएम मोदी और अमित शाह से सवाल नहीं पूछते हैं। बनर्जी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि, भाजपा भी जब प्रेस कॉन्फ्रेंस करती है तो तृणमूल कांग्रेस को ही निशाने पर लेती है न ही वो कांग्रेस के बारे मे कुछ कहती है न ही सीपीएम के खिलाफ एक शब्द बोलती है। ये तमाम पार्टियां केवल टीएमसी को निशाने पर लेती हैं।

कांग्रेस सांसद पर बनर्जी का हमला

कभी टीएमसी के खास रहे बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी को लेकर अभिषेक बनर्जी ने कहा कि, उनके काफिले में शामिल एक कार ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी थी। जिसकी वजह से उस भले आदमी की मौत हो गई है लेकिन शुभेंदु अधिकारी के काफिले में स्थित कार वहां से भाग खड़ी हुई। इस मामले पर कांग्रेस और सीपीएम दोनों ही चुप हैं। बनर्जी ने अपने रैली में एक बार फिर "बकाया" का मुद्दा उठाते हुए कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी को घेरते हुए कहा कि, अगर कोई ये मुझे दिखा दे कि सांसद चौधरी ने पिछले पांच महीनों में केंद्र सरकार को एक भी पत्र लिखा हो तो मैं अपनी रैली रोक दूंगा।

नीतीश का ख्वाब होगा पूरा?

आपको बता दें कि, अभिषेक बनर्जी का इस तरह कांग्रेस को आड़े हाथों लेना चर्चा का विषय बन गया है। राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं कि सीएम नीतीश ने जो बीड़ा उठाया था वो अधूरी तो नहीं रह जाएगी। राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो, अभिषेक बनर्ती का कांग्रेस पर इस तरह बरसना गठबंधन होने से पहले गांठ ला सकता है लेकिन विश्लेषक यह भी मानते हैं कि बनर्जी का बयान आने वाले दिनों में सब भूल जाएंगे और भाजपा को हराने के लिए विपक्षी पार्टियों में जितनी भी मनमुटाव फिलहाल हैं वो सब भूलकर केंद्र की सत्ताधारी पार्टी को हराने के लिए एक छतरी के नीचे आ जाएंगे। लेकिन सियासत के जानकर यह भी कहते हैं कि राजनीति में कुछ भी हो सकता है यहां हर क्षण परिस्थितियां बदलती रहती हैं।

Tags:    

Similar News