दो दिन में योगी आदित्यनाथ ने नहीं ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, तो एक माह तक सीएम नहीं बन सकेंगे योगी!

14 मार्च को शपथ लेंगे योगी! दो दिन में योगी आदित्यनाथ ने नहीं ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, तो एक माह तक सीएम नहीं बन सकेंगे योगी!

Bhaskar Hindi
Update: 2022-03-12 09:37 GMT
दो दिन में योगी आदित्यनाथ ने नहीं ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, तो एक माह तक सीएम नहीं बन सकेंगे योगी!

डिजिटल डेस्क,भोपाल। पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। बीजेपी ने चार राज्यों में  वापसी की है। उत्तरप्रदेश में 403 विधानसभा सीटें हैं जिनमें से बाजेपी ने 273 सीटों के साथ प्रचंड जीत हासिल का है। बीजेपी की जीत के साथ ही योगी आदित्यनाथ के दोबारा मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है। अभी तक साफ नहीं किया गया है कि योगी कब मुख्यमंत्री पद की  शपथ लेंगे। उनके शपथ ग्रहण को लेकर  ज्योतिषाचार्य  ने दावा किया है कि योगी  आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के लिए 14 मार्च की तिथि सही है। लेकिन ऐसा नहीं होता है तो उनको लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। 

दो दिन या एक माह

दरअसल आज तक से बातचीत करते हुए ज्योतिषाचार्य पंडित दीपक मालवीय ने बताया कि 14 मार्च को दिन में 11.30 से 12.30 बजे तक शुभ मुहुर्त है। इस समय अभिजीत नाम का मुहुर्त है। जिसके बारे में उन्होंने कहा कि इसी मुहुर्त में भगवान श्रीराम का जन्म हुआ था। जिसके बारे में शास्त्रों में भी वर्णन  किया गया है। 

उन्होंने आगे बताया कि इसके बाद शाम में भी शुभ मुहुर्त है जो 3.49 से 6.03 तक रहेगा। जो योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह के लिए उचित रहेगा। लेकिन अगर 14 मार्च को योगी आदित्यनाथ शपथ नहीं लेते है तो उनको एक माह का  इंतजार करना पड़ सकता है। क्योंकि 14-15 मार्च को देर रात खरमास शुरू हो जायेगा। 
वाराणसी के श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के ट्रस्टी ज्योतिषाचार्य पंडित दीपक मालवीय मुहूर्त को लेकर कहा कि शुभ मुहुर्त में किए गए कार्य यश और कीर्ति देने में सहायक होते हैं। और मुहूर्त में किए गए कार्यों से उत्तम फल मिलते है।  

 

Tags:    

Similar News