यूपी की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान शुरू
उत्तर प्रदेश यूपी की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान शुरू
- शांतिपूर्ण चुनाव
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक अरविन्द गिरि के निधन से खाली हुई यूपी की लखीमपुर खीरी की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर आज सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया। मतदान शाम छह बजे तक चलेगा। बूथों पर सुबह से ही मतदाताओं का पहुंचना शुरू हो गया था।
कांग्रेस व बसपा ने यहां से अपने प्रत्याशी नहीं उतारे हैं। मुख्य मुकाबला भाजपा व सपा के बीच है। भाजपा ने दिवंगत अरविन्द गिरि के बेटे अमन गिरि व सपा ने पूर्व विधायक विनय तिवारी को मैदान में उतारा है। इसके अलावा पांच अन्य प्रत्याशी भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। नतीजे छह नवंबर को आएंगे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि उप निर्वाचन में 3.91 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 2.06 लाख पुरुष, 1.85 लाख महिला और 25 तृतीय लिंग के मतदाता हैं। मतदान के लिए 441 मतदान स्थल व 222 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए पुलिस के साथ पैरामिल्रिटी फोर्स भी तैनात है। मतदान को लेकर पूरे जिले में गुरुवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। सभी स्कूल कॉलेज बंद हैं।
गौरतलब हो कि भाजपा ने अपनी इस सीट को बचाने के लिए पूरी ताकत झोंकी थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों उपमुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष समेत तमाम मंत्रियों ने अमन गिरी के समर्थन में जनसभाएं की, जबकि समाजवादी पार्टी की तरफ से कोई बड़ा चेहरा चुनाव प्रचार में नजर नहीं आया।
आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.