कांग्रेस और भाजपा में श्रेय लेने की मची होड़
राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कांग्रेस और भाजपा में श्रेय लेने की मची होड़
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर पंचायतों को लेकर पहल करने और उसे मजबूत बनाने को लेकर कांग्रेस और भाजपा में श्रेय लेने की होड़ भी शुरू हो गई है। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज के दिन इसके लिए अपने पिता और देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को याद करते हुए कह रहे हैं कि राजीव गांधी की इस पहल को सशक्त करना है। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पंचायतों को सशक्त करने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देते हुए कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में उनकी सरकार ने पंचायती राज व्यवस्था को सशक्त करने का काम किया है जिससे संसद और पंचायत के बीच की दूरी कम हुई है।
राहुल गांधी ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट कर कहा, देश के सभी मुखिया, पंचों और स्थानीय निकायों के सदस्यों को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। हम सब को मिलकर महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज की कल्पना और राजीव गांधी की इस पहल को सशक्त करना है।
वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस की बधाई देते हुए ट्वीट कर कहा, समस्त देशवासियों को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस की बधाई। भारत के दूरगामी विकास में पंचायतों की भूमिका अत्यंत महžवपूर्ण है। विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में नीतियों की जमीनी बहाली के उद्देश्यों को पंचायतों के सशक्तीकरण के माध्यम से ही प्राप्त किया जा सकता है। मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने अपनी नीति और कार्यों से पंचायत स्तर तक विकास, स्वास्थ्य व मूलभूत सुविधाएं पहुंचाकर पंचायती राज व्यवस्था को और सशक्त करने का काम किया है। जिससे संसद और पंचायत के बीच दूरी कम हुई है और सूचनाओं का तेजी से आदान-प्रदान संभव हुआ है।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.