उद्धव और शिदें गुट से आने लगे सुलह के बोल ,बागी विधायक संजय राठौर ने कहा उद्धव ठाकरे बुलायेंगे तो जायेंगे मातोश्री
महाराष्ट्र उद्धव और शिदें गुट से आने लगे सुलह के बोल ,बागी विधायक संजय राठौर ने कहा उद्धव ठाकरे बुलायेंगे तो जायेंगे मातोश्री
डिजटल डेस्क,मुंबई। महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन के बाद शिदें गुट के विधायकों के बोल उद्धव ठाकरे के लिए नरमी भरे आ रहे है।इस मामले पर शिदें गुट के प्रवक्ता दीपक केसरकर ने कहा था कि वह नहीं चाहते थे किउद्धवठाकरे इस्तीफा दें।इसके बाद उन्होंने फ्लोर टेस्ट जीतने पर जश्न न मनाने की बात भी कही थी। बुधवार को शिदें गुट के विधायक संजय राठौड़ ने कहा कि भले ही आज हमारी भूमिकाउद्धवठाकरे को पंसद नहीं है।लेकिन हो सकता है कि एक दो महीने या छह महीने में हम उन्हें सही लगें ।
उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे के निवास मातोश्री के दरवाजे जब भी हमारे लिए खुलेंगे तो हम उनके पास जायेंगे।इन नरमी भरे बयानों के आते ही राजनीतिक गलियारों में चर्चा जोर पकड़ चुकी है कि शिदें गुट औरउद्धवगुट में सुलह की बात चल रही है। शिदें गुट के प्रवक्ता दीपक केसरकर जो कि पहले भीउद्धवठाकरे के लिए अपने नरमी भरे बयान देते रहे हैं उन्होंने कहा किउद्धवठाकरे मुलाकात करेंगे तो हम जरूर जाएंगे। लेकिन हम सीधेउद्धवसे बात करेंगे ।इस दौरान आसपास के लोगों को बहार रहना चाहिए।
केसरवार के बयान से ये माना जा रहा है कि उनका इशारा संजय राउत की ओर था। वहीं शिदें गुट के विधायकों नेउद्धवके प्रति सम्मान की बात कही है लेकिन उनके औरउद्धवठाकरे के बीच संजय राउत के आने का जिक्र किया है। जिन्हें ये विधायक पंसद नहीं करते और संजय राउत को तो सुप्रीमो शरद पवार का एजेंट तक कह चुके है। शिंदे गुट के एक और विधायक सुहास कांडे ने भीउद्धवठाकरे के बुलाने पर मातोश्री में सुलह को लेकर चर्चा के लिए जाने कि बात कही है। साथ ही उन्होंने कहा कि वह ऐसा चाहते भी है और अगरउद्धवठाकरे एकनाथ शिंदे को बुलावा भेजेंगे तो सभी बागी विधायक मातोश्री जाएंगे।
कुछ ऐसे ही सुलह के बोलउद्धवठाकरे के गुट से भी सामने आ रहे है। राजनीतिक जानकारों के मुताबिक पिछले दिनों मुबंई में हुई सासंदो की बैठक में एक वरिष्ट नेता के द्वारा पार्टी के हितों को ध्यान में रखते हुएउद्धवठाकरे को शिंदे गुट से सुलह करने की सलाह दी गई है। हालांकि इस मामले मेंअभी तकउद्धवठाकरे की कोई प्रतिक्रिया की जानकारी नहीं मिली है।