दिल्ली पहुंची तमिलनाडु से चली राजीव ज्योति सद्भावना यात्रा, मशाल थामे कार्यकर्ताओं से राहुल गांधी मिले
दक्षिण भारत की यात्रा पर कांग्रेस नेता दिल्ली पहुंची तमिलनाडु से चली राजीव ज्योति सद्भावना यात्रा, मशाल थामे कार्यकर्ताओं से राहुल गांधी मिले
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी की जयंती सद्भावना दिवस के मौके पर पिछले 31 वर्षों से निकाली जा रही राजीव ज्योति सद्भावना यात्रा तमिलनाडु के श्रीपेरुमम्बदूर से दिल्ली पहुंची और यात्रा में शामिल कार्यकर्ताओं से कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने आवास पर मुलाकात भी की। 20 अगस्त को कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में राजीव गांधी की समाधी वीर भूमि पर इस यात्रा का समापन किया जाएगा। इस दौरान राहुल गांधी और प्रियंका गांधी मौजूद रहेंगी। साथ ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में प्रार्थना सभा भी होगी।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 9 अगस्त को इस यात्रा को निकाला और आन्ध्रप्रदेश, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, झारखण्ड, उत्तर प्रदेश और हरियाणा होते हुए दिल्ली लेकर पहुंचे हैं। यात्रा में शामिल लोगों ने हाथ में एक मशाल को भी थामा हुआ है। दिल्ली मशाल लेकर पहुंचे कार्यकर्ताओं ने बताया कि, इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य सम्पूर्ण विश्व के शांति दूत राजीव गांधी के विचारों और देश के प्रति उनके योगदान को आम जनता तक पहुंचाने और देश के प्रति निष्ठा व समर्पण की भावना को प्रचारित करना है।
इसके अलावा भारतीय युवा कांग्रेस देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी की जन्म जयंती सदभावना दिवस के अवसर पर राजीव एक संकल्प कार्यक्रम का आयोजन भी करेगी। दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में युवा कांग्रेस 20 अगस्त को राजीव के नव संकल्पों की शुरूआत करेगी।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.