राहुल गांधी ने खाली किया अपना सरकारी बंगला, बोले- 'सच्चाई बोलने की कीमत चुकाने को तैयार हूं'

राहुल ने किया घर खाली राहुल गांधी ने खाली किया अपना सरकारी बंगला, बोले- 'सच्चाई बोलने की कीमत चुकाने को तैयार हूं'

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-22 14:01 GMT
राहुल गांधी ने खाली किया अपना सरकारी बंगला, बोले- 'सच्चाई बोलने की कीमत चुकाने को तैयार हूं'

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज यानी शनिवार को 12 तुगलक रोड स्थित अपना सरकारी बंगला खाली कर दिया। मोदी सरनेम मामले में दो साल की सजा मिलने के बाद लोकसभा सचिवालय ने राहुल गांधी की संसद की सदस्यता समाप्त कर दी थी। आज राहुल गांधी ने अपना बंगला खाली करने के बाद इसकी चाबियां लोकसभा सचिवालय को सौंप कर अपने नए ठिकाने की ओर चल पड़े। वे इस घर में 19 साल से ज्यादा समय तक रहे थे। हालांकि, आज यानी 22 अप्रैल को राहुल गांधी ने नोटिस के आखिरी दिन अपना सरकारी घर खाली कर दिया।

सरकारी बंगला खाली करने के बाद राहुल गांधी ने कहा, 'देश की जनता ने मुझे 19 साल के लिए यह घर दिया, मैं उन्हें धन्यावाद देना चाहता हूं, लेकिन आज मुझसे यह घर छीन लिया गया है। आजकल सच बोलने की कीमत चुकानी पड़ती है। मैं सच बोलने के लिए कोई भी कीमत चुकाने को तैयार हूं।'

राहुल गांधी संघर्ष जारी रखेंगे- प्रियंका गांधी

घर खाली करते वक्त मीडिया से मुखातिब होते हुए कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "उन्होंने(राहुल गांधी) सरकार के बारे में सच्चाई बोली इसीलिए उनके साथ ये सब हो रहा है। लेकिन बहुत हिम्मत वाले हैं, बिल्कुल डरते नहीं हैं, नहीं डरेंगे और अपना संघर्ष जारी रखेंगे।"

राहुल ने खाली किया सरकारी आवास

जानें पूरा मामला

मोदी सरनेम मामले में 23 मार्च को सूरत सेशन कोर्ट ने राहुल गांधी को 2 साल कैद की की सजा सुनाई थी। हालांकि कुछ देर बाद ही उन्हें जमानत भी दे दी गई थी। सजा मिलने के अगले दिन राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी गई थी। जिसके बाद 27 मार्च को उन्हें बंगला खाली करने का नोटिस मिला था कि वो एक महीने में अपना सरकारी अवास खाली कर दें। नोटिस मिलने के बाद राहुल ने लोकसभा सेक्रेटरी को लेटर लिखकर कहा था कि सरकारी बंगले से उनकी बहुत सारी यादें जुड़ी हुई हैं। उनका यहां पर बहुत अच्छा समय बिता है। लेकिन आपके द्वारा दिए गए नोटिस का मैं पालन करूंगा। राहुल गांधी को यह बंगला साल 2005 में अलॉट किया गया था। 

 

Tags:    

Similar News