राहुल गांधी खाली कर रहे हैं अपना सरकारी बंगला, ट्रक के जरिए 10 जनपथ रोड ले जाया जा रहा घर का सामान
राहुल का बंगला खाली राहुल गांधी खाली कर रहे हैं अपना सरकारी बंगला, ट्रक के जरिए 10 जनपथ रोड ले जाया जा रहा घर का सामान
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस नेता और वायनाड के पूर्व सांसद राहुल गांधी ने राजधानी दिल्ली स्थित अपना सरकारी बंगला खाली करना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को राहुल गांधी के 12 तुगलक लेन वाले सरकारी आवास से एक वीडियो सामने आया है। जिनमें उनके घर के सामान को एक ट्रक द्वारा बाहर ले जाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, सामान से लदा यह ट्रक राहुल की मां, यूपीए अध्यक्ष और सांसद सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ के लिए रवाना हुआ है। वे जल्द ही यहां रहने लगेंगे। बता दें कि, लोकसभा सांसद के रूप में अयोग्य घोषित किए जाने के बाद राहुल गांधी को अपना आवास खाली करना पड़ रहा है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 14, 2023
मोदी सरनेम मामले में 23 मार्च को सूरत सेशन कोर्ट ने राहुल गांधी को 2 साल कैद की की सजा सुनाई थी। हालांकि कुछ देर बाद ही उन्हें जमानत भी दे दी गई थी। राहुल गांधी को सजा मिलने के अगले दिन राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी गई थी। जिसके बाद 27 मार्च को उन्हें बंगला खाली करने का नोटिस मिला था कि वो एक महीने में अपना घर खाली कर दें। नोटिस मिलने के बाद राहुल ने लोकसभा सेक्रेटरी को लेटर लिखकर कहा था कि सरकारी बंगले से उनकी बहुत सारी यादें जुड़ी हुई हैं। उनका यहां पर बहुत अच्छा समय बिता है। लेकिन आपके द्वारा दिए गए नोटिस का मैं पालन करूंगा। राहुल गांधी को यह बंगला साल 2005 में अलॉट किया गया था।