राहुल गांधी ने ट्विटर पर लगाया आरोप, कहा सरकार की मिलीभगत से फॉलोअर्स कम किए, मिला ये जवाब

ट्विटर से शिकायत राहुल गांधी ने ट्विटर पर लगाया आरोप, कहा सरकार की मिलीभगत से फॉलोअर्स कम किए, मिला ये जवाब

Bhaskar Hindi
Update: 2022-01-27 05:20 GMT
राहुल गांधी ने ट्विटर पर लगाया आरोप, कहा सरकार की मिलीभगत से फॉलोअर्स कम किए, मिला ये जवाब

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने फॉलोअर्स कम होने पर ट्विटर सीईओ से शिकायत की है। यही नहीं उन्होंने ट्विटर पर मोदी सरकार के दवाब में काम करने का आरोप भी लगाया है। राहुल गांधी ने यह दावा किया है कि, उनके ट्विटर फॉलोअर्स लगातार घट रहे हैं। बीते 7 महीनों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि उनकी संख्या में करीब चार लाख का इजाफा हुआ था लेकिन अगस्त 2021 के बाद से उनके फॉलोअर्स की संख्या लगातार घट रही है।

राहुल गांधी ने 27 दिसंबर 2021 को इस पूरे मामले को लेकर ट्विटर को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने ट्विटर अकाउंट का डाटा भी शेयर किया है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और कांग्रेस नेता शशि थरूर के साथ तुलना की गई है। इस पत्र का जवाब अब ट्विटर ने दिया है।

पाक में उठापटक जारी, मुश्किल में सरकार! सेना प्रमुख बाजवा ने इमरान खान से की मुलाकात

ट्विटर ने दिया जवाब
ट्विटर ने राहुल गांधी द्वारा दिए गए शिकायती पत्र के जवाब में कहा है, ""हम भी चाहते हैं कि फॉलोअर्स की संख्या अकाउंट के साथ दिखे, लेकिन हम यह भी मानते हैं कि फॉलोअर्स वास्तविक हों। ट्विटर के पास हेरफेर और स्पैम के लिए कोई जगह नहीं है। हम मशीन लर्निंग टूल्स के जरिए हर सप्ताह बड़े पैमाने पर बॉट फॉलोअर्स और स्पैम की छंटनी करते हैं। ऐसे में फॉलोअर्स की संख्या में कमी हो सकती है।""

राहुल ने पत्र में कही ये बात
आपको बता दें कि, राहुल गांधी ने ट्विटर सीईओ पराग अग्रवाल को लिखे पत्र में कहा था, मैं आपका ध्यान उस ओर लाना चाहता हूं कि मुझे लगता है कि भारत में स्वतंत्र और निष्पक्ष भाषण पर अंकुश लगाने में ट्विटर की "अनजाने में मिलीभगत" है। "लोगों द्वारा मुझे भरोसेमंद रूप से बताया गया है कि ट्विटर इंडिया पर सरकार द्वारा मेरी आवाज को दबाने के लिए काफी दबाव है।"  

राहुल गांधी ने कहा है कि, ट्विटर पर मेरी आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने लिखा कि, दुनिया भर में उदार लोकतंत्र और सत्तावाद के बीच वैचारिक लड़ाई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चल रही है। ऐसे में ट्विटर जैसी कंपनियों के शीर्ष पर बैठे व्यक्तियों की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। राहुल गांधी ने कहा, यह चौंकाने वाला है कि मेरे ट्विटर फॉलोअर्स की वृद्धि को अचानक रोक दिया गया। 

ट्रेनों की आगजनी पर रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव की छात्रों से अपील, रेलवे आपकी संपत्ति है, इसे सुरक्षित रखिए  

राहुल गांधी के कुल फॉलोअर्स
राहुल गांधी के अनुसार, अगस्त 2021 में उनके फॉलोअर्स की संख्या 54,803 कम हुई है, वहीं सितंबर में 1,327, अक्टूबर में 2,380 और नवंबर में 2,788 फॉलोअर्स कम हुए हैं। वहीं इसी समय में सबसे ज्यादा फॉलोअर्स पीएम मोदी के बढ़े हैं जिनकी संख्या करीब 30 लाख है। फिलहाल राहुल गांधी के फॉलोअर्स की संख्या 19.6 मिलियन है।

Tags:    

Similar News