राघव चड्ढा ही नहीं, राज्यसभा में हर पार्टी से मौजूद हैं ये युवा चेहरे
राज्यसभा के युवा चेहरे राघव चड्ढा ही नहीं, राज्यसभा में हर पार्टी से मौजूद हैं ये युवा चेहरे
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। हाल ही में विधानसभा चुनावों के बाद अब राज्यसभा के चुनाव को लेकर राजनीति गरमा गई है। आम आदमी पार्टी ने पंजाब में पांचो उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है उनमें से एक नाम है 33 साल के राघव चड्ढा का जो राज्यसभा के सदन में सबसे कम उम्र के सांसद हो सकते हैं। इसी वजह से राघव चड्ढा मीडिया में सुर्खियां बने हुए हैं।
लेकिन ऐसा नहीं है कि युवा चेहरों की लिस्ट में राघव चड्ढा पहले सांसद है। आपको बता दें सीपीएम ने भी 40 साल के एए रहीम को राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है। वह भी केरल से सबसे कम उम्र में राज्यसभा जाने वाले पहले नेता हो सकते हैं। किक्रेटर हरभजन सिंह भी 41 साल की उम्र में आमआदमी की ओर से राज्यसभा में सदस्य बन सकते हैं।
पंजाब से चुने जाएंगे राघव चड्ढा
राघव चड्ढा वर्तमान में राजेन्द्र नगर से विधायक हैं। पंजाब में उनको 2020 में आम आदमी पार्टी की जमीनी स्तर तक पकड़ मजबूत करने के लिए सह प्रभारी नियुक्त किया गया था। मीडिया के सामने आम आदमी पार्टी की ओर से प्रमुखता से बात रखने में माहिर राघव चड्ढा ने पार्टी के लिए पंजाब में लागतार काम किया। उनको केजरीवाल का खास माना जाता है।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि पंजाब के प्रतिनिधि के तौर पर राज्यसभा में जाने से पंजाब को तवज्जो मिलेगी और राघव चड्ढा भी पंजाब के मामलों से सीधे जुड़े रहेंगे। इसी सोच के साथ केजरीवाल राघव चड्ढा को राज्यसभा भेज रहे हैं।
राज्यसभा के युवा चेहरे
युवा चेहरों की लिस्ट में पहले भी मैरी कॉम ने 35 साल की उम्र में राज्यसभा में सदस्यता हासिल की थी। रीताब्रता बनर्जी ने भी केवल 34 साल की उम्र में सदस्य बनी थी। राज्यसभा में देश की कई पार्टियों ने भी युवाओं को राज्यसभा में भेजा है।
जिनमें से पश्चिम बंगाल से टीएमसी की मौसम नूर (42), ओडिशा से बीजू जनता दल के डॉ. सस्मित पात्रा (42), केरल से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के डॉ. वी. शिवदासन (42), महाराष्ट्र से शिवसेना से प्रियंका चतुर्वेदी (43), मध्य प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी के डॉ. एल. मुरुगन ( 44), तमिलनाडु से द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के आर.एन. राजेशकुमार (44), उत्तर प्रदेश से बहुजन समाज पार्टी के रामजी (45), ओडिशा से बीजू जनता दल की ममता मोहंता (46),असम से भारतीय जनता पार्टी के कामाख्या प्रसाद तसा ( 46) और तेलंगाना से तेलंगाना राष्ट्र समिति के जोगिनिपल्ली संतोष कुमार (46) भी शामिल हैं।