प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी पहुंचकर  काशी तमिल संगम का किया उद्घाटन

उत्तर प्रदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी पहुंचकर  काशी तमिल संगम का किया उद्घाटन

Bhaskar Hindi
Update: 2022-11-19 09:31 GMT
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी पहुंचकर  काशी तमिल संगम का किया उद्घाटन

डिजिटल डेस्क, वाराणसी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पहुंचकर काशी तमिल संगम का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे।

काशी तमिल संगम में तमिलनाडु के कई लोग शामिल हुए। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम को लेकर कहा कि बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में "काशी-तमिल संगमम" का आयोजन किया जा रहा है। इससे दक्षिण का उत्तर से अद्भुत संगम हो रहा है। सहस्त्राब्दियों पुराना संबंध फिर से नवजीवन पा रहा है। तमिल भाषा का साहित्य अत्यंत प्राचीन और समृद्ध है। यह मान्यता है कि भगवान शिव के मुंह से जो दो भाषाएं निकलीं उनमें तमिल और संस्कृत समान रूप से एक साथ निकलकर अपने समृद्ध साहित्य के लिए जानी जाती है

योगी ने आगे कहा कि यह आयोजन आज़ादी के अमृतकाल में प्रधानमंत्री जी के "एक भारत, श्रेष्ठ भारत" की परिकल्पना को जीवित कर रहा है... काशी और तमिलनाडु में भारतीय संस्कृति के सभी तत्व समान रूप से संरक्षित हैं

 उत्तर प्रदेश सरकार ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट का ट्रस्टी के. वेंकट रमना घनपति को बनाया है। वे बनने वाले पहले ऐसे ट्रस्टी है जो मूलत तमिल से नाता रखते है।

काशी विश्वनाथ मंदिर के पहले तमिल ट्रस्टी बनने पर के. वेंकट रमना घनपति ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा यह कार्यक्रम पहली बार आयोजित हुआ है जिससे यहां आए तमिलनाडु के लोग भी काफी खुश हैं, यह गंगा-कावेरी का संगम है। इससे काशी और तमिलनाडु का ज्ञान, व्यापार, संस्कृति का आदन-प्रदान होगा

Tags:    

Similar News