कांग्रेस में शामिल होने से पीके ने किया इंकार, पीके के सुझाव और प्रयासों को कांग्रेस ने सराहा

राजनेता v/sरणनीतिकार कांग्रेस में शामिल होने से पीके ने किया इंकार, पीके के सुझाव और प्रयासों को कांग्रेस ने सराहा

Bhaskar Hindi
Update: 2022-04-26 11:32 GMT
कांग्रेस में शामिल होने से पीके ने किया इंकार, पीके के सुझाव और प्रयासों को कांग्रेस ने सराहा
हाईलाइट
  • कांग्रेस को आम चुनावों पर फोकस करने का प्लान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस पार्टी में शामिल होने से  इंकार कर दिया। राजनैतिक  विशेषज्ञ  के मुताबिक पीके की इस कदम के पीछे खिसकने की मुख्य वजह जी 23 समूह के नेताओं की नाराजगी मानी जा रही है। भले ही ये अटकलें राजनैतिक  गलियारों से होते हुए स्क्रीन की सुर्खियां न बन पाई हो, लेकिन अंदरूनी तौर पर ये सुगबुगाहट बनी हुई थी।  

वरिष्ठ कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के ट्वीट ने उन सभी अटकलों की हवा को रोक दिया जो अब तक पीके के कांग्रेस में आने को लेकर चल रही थी।   रणदीप सुरजेवाला ने अपने ट्वीट में बताया है कि प्रशांत किशोर के साथ बैठक और चर्चा के बाद, कांग्रेस अध्यक्ष  सोनिया गांधी ने लोकसभा चुनाव 2024 को फोकस करते हुए एक कमेटी का गठन किया था। जिसमें चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को शामिल होने को कहा था। लेकिन किशोर ने ऑफर को ठुकराते हुए कांग्रेस में शामिल होने से इंकार कर दिया।

पीके ने अपने ट्वीट में लिखा  मैंने ईएजी के हिस्से के रूप में पार्टी में शामिल होने और चुनावों की जिम्मेदारी लेने के #कांग्रेस के उदार प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया। मेरी विनम्र राय में, परिवर्तनकारी सुधारों के माध्यम से गहरी जड़ें जमाने वाली संरचनात्मक समस्याओं को ठीक करने के लिए पार्टी को मुझसे अधिक नेतृत्व और सामूहिक इच्छाशक्ति की आवश्यकता है।

अनुमान लगाया जा रहा है कि पीके शायद सीधे तौर पर पार्टी की मुख्यधारा में जाने के इच्छुक थे लेकिन जी 23 और अन्य वरिष्ठ नेताओं के नाराजगी के चलते  कांग्रेस पार्टी चीफ सोनिया गांधी ने अलग कमेटी बनाकर उसमें शामिल होने को कहा, जिसमें पीके नहीं गए। हालांकि सुरजेवाला ने पीके की घोषणा के बाद भी प्रशांत किशोर के पार्टी को दिए उनके सुझाव और प्रयास की सराहना की है। हालांकि अब ये माना जा रहा है कि चुनावी रणनीतिकार किशोर कांग्रेस को बैकवर्ड में रह कर सपोर्ट कर सकते है। 

इससे पहले किशोर ने  2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को सुधारात्मक प्रोग्रेसिव सुझाव और प्रजेंटेशन दिया था। जिसे लेकर कांग्रेस में एक कमेटी  गठित की गई , जिसने पीके के सुझावों को पार्टी चीफ के आगे रखें। इन्हीं सुझावों पर पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी ने फैसला लिया। अब पीके की कांग्रेस में एंट्री की संभावनाएं खत्म हो गई। 

Tags:    

Similar News