वसुधव कुटुम्बकम का पाठ पढ़ाने वाले योगी ही समाज को बांट रहे

भूपेश बघेल वसुधव कुटुम्बकम का पाठ पढ़ाने वाले योगी ही समाज को बांट रहे

Bhaskar Hindi
Update: 2022-02-20 13:30 GMT
वसुधव कुटुम्बकम का पाठ पढ़ाने वाले योगी ही समाज को बांट रहे

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश सिंह बघेल ने रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि वसुधव कुटुम्बकम का पाठ पढ़ाने वाले योगी अपने काम से समाज को बांट रहे हैं। बघेल ने सालोन विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक आम बैठक में कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री वसुधव कुटुम्बकम का पाठ पढ़ाते हैं लेकिन अपने कामों के जरिये लोगों को बांट रहे हैं।

बघेल ने सुल्तानपुर, अमेठी और रायबरेली की विधानसभा सीट पर उतारे गये कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करते हुए कहा, कथा भागवत में वह ( योगी) कहते हैं कि धर्म की जय हो,अधर्म का नाश हो। योगी लेकिन सौहाद्र्र को बढ़ाने के बजाय नफरत बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि तीसरे चरण के चुनाव के मतदान के बाद भगवा पार्टी पूरी तरह साफ हो जायेगी।

बघेल ने भारतीय जनता पार्टी पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि भगवा पार्टी ने 2017 में किसानों की आयु दोगुनी करने, दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने और सबके खाते में 15 लाख रुपये डालने का वादा किया था लेकिन उसने कोई भी वादा पूरा नहीं किया। उन्होंने पूछा कि कितने किसानों की आय दोगुनी हुई, कितने बेरोजगारों को रोजगार मिला और कितने लोगों के खाते में 15 लाख रुपये आये।

कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा अपने शासन के तरीके पर सवाल नहीं उठाती बल्कि वह उन कांग्रेसी नेताओं पर सवाल खड़े करती है, जिन्होंने देश की अखंडता और एकता के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिये। उन्होंने कहा कि भाजपा विमुद्रीकरण, जीएसटी, किसान आंदोलन आदि के सवालों पर कोई जवाब नहीं देती है। बघेल ने कहा कि लोकतंत्र में जनता से अधिक ताकतवर कोई नहीं है। उन्होंने लोगों से अपील की ,अगर आप महंगाई और बेरोजगारी से छुटकारा चाहते हैं तो आपको भाजपा को हराना होगा।

(आईएएनएस)

 

Tags:    

Similar News