दिल्ली में प्रधानमंत्री से मिले बिहार भाजपा के नए अध्यक्ष

पटना दिल्ली में प्रधानमंत्री से मिले बिहार भाजपा के नए अध्यक्ष

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-28 10:00 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष और विधान पार्षद सम्राट चौधरी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नई दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान चौधरी ने प्रधानमंत्री को श्रीमद्भागवत गीता की प्रति भेंट की। बिहार में प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभालने के बाद चौधरी सोमवार को ही दिल्ली रवाना हो गए थे और मंगलवार को वे प्रधानमंत्री से मिले।

मुलाकात के बाद चौधरी ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस औपचारिक मुलाकात में उनका स्नेह एवं आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि उनके कुशल नेतृत्व में राष्ट्र का सर्वांगीण विकास हो रहा है तथा भारत विश्वगुरु बनने की दिशा में आगे कदम बढ़ा रहा है।

इससे पहले मंगलवार को चौधरी बिहार भाजपा के प्रभारी विनोद तावडे से मिलकर भी उनका आभार जताया। इस मौके पर तावडे ने भी चौधरी को नए दायित्वों के लिए शुभकामनाएं दी और आशा जताई कि आपके नेतृत्व में भाजपा बिहार में सफलता की नई उंचाइयों पर पहुंचेगा और जन कल्याण में अपनी भागीदारी निभाएगा।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बिहार प्रभारी को भरोसा दिया कि आप सभी ने मुझे जो दायित्व दिया है उसका पूरी निष्ठा से निर्वहन करूंगा। इससे पहले सोमवार को सम्राट चौधरी का पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में अभिनंदन समारोह आयोजित कर अभिनंदन किया गया था।

 

 (आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Tags:    

Similar News