मणिपुर में भाजपा में शामिल होने वाले जेडीयू के पांच विधायकों से मिले नड्डा

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष मणिपुर में भाजपा में शामिल होने वाले जेडीयू के पांच विधायकों से मिले नड्डा

Bhaskar Hindi
Update: 2022-09-04 08:30 GMT
मणिपुर में भाजपा में शामिल होने वाले जेडीयू के पांच विधायकों से मिले नड्डा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को दिल्ली में मणिपुर के उन पांच विधायकों से मुलाकात कर उनका पार्टी में स्वागत किया जिन्होंने हाल ही में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू छोड़कर भाजपा का दामन थामा था। इन पांचों विधायकों के साथ जेपी नड्डा की मुलाकात के दौरान मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह, मणिपुर भाजपा प्रभारी संबित पात्रा और मणिपुर भाजपा की प्रदेश अध्यक्ष शारदा देवी भी मौजूद रही।

आपको बता दें कि, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी को बड़ा राजनीतिक झटका देते हुए हाल ही में भाजपा ने मणिपुर के 5 जेडीयू विधायकों को अपनी पार्टी में शामिल कर लिया था। जेडीयू के पांच विधायकों केएच जॉयकिशन, एन सनाते, मोहम्मद अछबउद्दीन, एल एम खाउटे और थांगजाम अरुण कुमार के अनुरोध पर इनके भाजपा में विलय को हाल ही में स्वीकार कर लिया गया।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Tags:    

Similar News