केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा ने कहा, बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा 

लखीमपुर खीरी हिंसा केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा ने कहा, बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा 

Bhaskar Hindi
Update: 2021-11-02 18:58 GMT
केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा ने कहा, बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा 

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी के मंत्री पार्टी कार्यकर्ताओं से मीटिंग कर स्थितियों का जायजा लेने में जुट गए हैं। यहां तक कि हाल ही में देश के पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह भी हाजिरी लगा चुके है। इसी क्रम में मंगलवार को देश के केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में भाग लिया और कहा कि तीन अक्टूबर को लखीमपुर खीरी के तिकुनियां में हुई घंटा के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को मारने वाले लोग किसान नहीं थे। कुछ अराजकतत्व उस भीड़ का हिस्सा बनें और फायदा उठा कर भाग गए थे।

उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं की हत्या के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। किसान कभी दंगा नहीं कर सकता, वे किसान विरोधी हैं। बता दें कि मंत्री के उक्त बयान की भाजपा निघासन के मीडिया प्रभारी रतीराम लोधी ने जानकारी दी थी। गौरतलब है कि लखीमपुर कांड में मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा के ऊपर किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ाने का आरोप लगा था। जिसमें चार किसान व एक पत्रकार समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी। हालांकि इस मामले में केंद्रीय मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा मुख्य आरोपी हैं और अभी जेल में बंद है। 

भाजपा की सरकार बनना तय
आपको बता दें कि केंद्रीय गृहराज्य मंत्री टेनी ने मंगलवार को निघासान ब्लाक सभागार में पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस बार योगी के नेतृत्व में प्रदेश में भाजपा की सरकार बनना तय है। निघासान विधानसभा में भाजपा रिकार्ड मतों से जीतेगी। पार्टी के भीतर मतभेद पर उन्होंने कहा कि भाजपा में लोकतंत्र है। कोई किसी को यूं ही निकाल नहीं सकता। महत्वपूर्ण यह है कि सभी को मिलकर इस विधानसभा क्षेत्र में कमल खिलाना है। भाजपा के मीडिया प्रभारी रतीराम लोधी ने इस कार्यक्रम के बाद जारी प्रेस बयान में मंत्री के तिकुनिया कांड से जुड़े बयान का भी जिक्र किया। लोधी के प्रेस नोट के अनुसार मंत्री ने कहा कि जिन दंगाइयों ने कार्यकर्ताओं की निर्मम हत्या की है, उनको सजा जरूर मिलेगी। वे किसान नहीं हैं, बल्कि वे किसान विरोधी हैं। अपने गलत एजेंडे में बाधा बनने से उनको भाजपा अच्छी नहीं लगती। वे हिंदुओं और सिखों के बीच दरार डालना चाहते हैं।


 

Tags:    

Similar News