पूर्व मंत्री प्रेम सागर अजीज ने नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी से दिया इस्तीफा

इस्तीफा पूर्व मंत्री प्रेम सागर अजीज ने नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी से दिया इस्तीफा

Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-19 10:04 GMT
पूर्व मंत्री प्रेम सागर अजीज ने नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी से दिया इस्तीफा

डिजिटल डेस्क, जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मंत्री प्रेम सागर अजीज ने मंगलवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी से इस्तीफा दे दिया गया है। देवेंदर सिंह राणा और सुरजीत सिंह सलाथिया को अपना समर्थन देते हुए कठुआ के बानी तहसील के प्रभारी श्री अजीज ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर पार्टी की मूल सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। जम्मू में नेशनल कॉन्फ्रेंस के जाने माने नेता श्री राणा और श्री सलाथिया भी इससे पहले पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं। उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में यह कहते हुए भाजपा का दामन थामा कि उन्होंने यह फैसला जम्मू के हित में लिया है।

यहां जारी एक बयान में कहा गया है कि पार्टी से इस्तीफा देने के बाद श्री अजीज ने कहा कि वह श्री राणा के साथ खड़े होंगे क्योंकि जम्मू के लिए दिया गया उनका योगदान उनके लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है। उन्होंने कहा,‘‘मैं कांग्रेस में 45 सालों तक बना रहा और नेशनल कॉन्फ्रेंस में सिर्फ श्री देंवेंद्र सिंह राणा के लिए शामिल हुआ क्योंकि मैं उन्हें जानता हूं कि वह जम्मू के हित में काम करते हैं और निस्संदेह मैं उनका समर्थन करता हूं।‘‘ श्री अजीज ने कहा,‘‘अब चूंकि श्री राणा ने जम्मू की खातिर खुद को नेशनल कॉन्फ्रेंस से अलग कर लिया है इसलिए अब मैं भी पार्टी में शामिल नहीं रह सकता हूं और मैं उन्हें अपना समर्थन दे रहा हूं।‘‘ 

(वार्ता)


 

Tags:    

Similar News