पूर्व मंत्री मजीठिया ने कहा राहुल गांधी ने सही अर्थों में नवजोत सिद्धू को बनाया पप्पू
पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 पूर्व मंत्री मजीठिया ने कहा राहुल गांधी ने सही अर्थों में नवजोत सिद्धू को बनाया पप्पू
- कांग्रेस नेता तरसेम सिंह तथा गुरमीत सिंह होरां के परिवार अकाली दल में शामिल
डिजिटल डेस्क, मजीठा । शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री सरदार बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा है कि राहुल गांधी ने चरनजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री पद के लिए उम्मीदवार ऐलान कर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिद्धू को सही मायने में पप्पू बनाया है।
सोमवार को अपनी पत्नी व मजीठा हलके से शिअद-बसपा गठबंधन की उम्मीदवार गनीव कौर मजीठिया के पक्ष में मत्तेवाल के बाजार में डोर टू डोर प्रचार करते हुए सरदार मजीठिया ने कहा कि नवजोत सिद्धू, राहुल गांधी को पप्पू कहता था और मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने के समय राहुल गांधी ने सही मायनों में उन्हें ही पप्पू बना दिया।
चरनजीत सिंह चन्नी को गरीब मुख्यमंत्री बताने वाले राहुल गांधी के बयान पर हैरानी प्रकट करते हुए सरदार मजीठिया ने कहा कि जो व्यक्ति 150 करोड़ रुपये की जायदाद का मालिक है, उसे राहुल गांधी गरीब बता रहे हैं, तो फिर उनके लिए सही मायनों में गरीब कौन होगा।
इस अवसर पर सरदार मजीठिया ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तरसेम सिंह तथा गुरमीत सिंह होरां के परिवारों को अकाली दल में शामिल किया। उनके साथ हरपिंदर सिंह, तरसेम सिंह, मुख्तियार सिंह, मनधीर सिंह, सरदूल सिंह आदि समेत अनेक व्यक्ति अकाली दल में शामिल हुए।
इस अवसर पर दो बार ऐसोसिएशन सदस्य बाबा बकाला के प्रधान रहे एडवोकेट सुरिंदर सिंह भी अपने साथियों समेत अकाली दल में शामिल हो गए। इनमें सुरिंदर सिंह रंधावा, जस्सा सिंह, पाला सिंह, जसविंदर सिंह, गुरमीत सिंह, कशमीर सिंह, बलविंदर सिंह, सोहन सिंह आदि सहित करीब 50 परिवार कांग्रेस छोड़कर अकाली दल में शामिल हुए।
(आईएएनएस)