अतिक्रमण अभियान जारी, हयात सेंटर के अतिक्रमण को भी तोड़ा

देहरादून अतिक्रमण अभियान जारी, हयात सेंटर के अतिक्रमण को भी तोड़ा

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-26 12:00 GMT
अतिक्रमण अभियान जारी, हयात सेंटर के अतिक्रमण को भी तोड़ा

डिजिटल डेस्क, देहरादून। जनपद में अतिक्रमण से बाधित सड़कों एवं फुटपाथों से अतिक्रमण हटाए जाने के लिए जिलाधिकारी सोनिका के निर्देशन पर 5 जोन बनाए गए हैं, जिनके लिए नगर निगम, पुलिस, प्रशासन की अलग-अलग संयुक्त टीम बनाकर प्रथम चरण में अतिक्रमण हटाए जाने की कार्यवाही की जा रही है। इस कार्यवाही में हयात होटल के द्वारा किए गए अतिक्रमण को भी आज तोड़ा गया। देहरादून के राजपुर रोड़ स्थित होटल हयात के ही विंग हयात सेंटर को भी तोड़ा गया। जब ये कार्यवाही हो रही थी तो उस समय हयात सेंटर के कर्मचारियों की अतिक्रमण तोड़ने आये अधिकारियों से नोकझोंक भी हुई थी।

आज प्रथम टीम द्वारा मोहब्बेवाला से निरंजनपुर, द्वितीय टीम द्वारा धूलकोट से कुआवाला अपने क्षेत्र में तृतीय टीम द्वारा ब्रह्मकमल चौक राजपुर रोड से कैनाल रोड, धोरण बैण्ड, आईटीपार्क, चतुर्थ टीम द्वारा रिस्पना पुल से आईएसबीटी तक पांचवी टीम द्वारा घंटाघर से दिलाराम चैक जाखन तक अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई।

पांचो टीमों द्वारा आज अपने-अपने जोन में 55 स्थानों से अतिक्रमण हटाये जाने की कार्यवाही की गई। प्राप्त सूचना के अनुसार नगर निगम देहरादून द्वारा कुल 129 चालान करते हुए लगभग धनराशि रुपये 20400 अर्थदण्ड की कार्यवाही तथा पुलिस टीम द्वारा 81 चालान करते हुए लगभग धनराशि रुपये 40500 के तथा संभागीय परिवहन विभाग द्वारा 60 चालान करते हुए लगभग धनराशि रुपये 65800 के अर्थदण्ड की कार्यवाही की गयी। टीम द्वारा चेतावनी दी गई है कि अपना अतिक्रमण स्वयं हटा लिया जाए अन्यथा भारी अर्थदण्ड की कार्यवाही के साथ ही सामग्री जब्त कर ली जाएगी।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Tags:    

Similar News