मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर ईडी का शिकंजा, जारी किया समन, ईडी की बड़ी कार्रवाई

झारखंड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर ईडी का शिकंजा, जारी किया समन, ईडी की बड़ी कार्रवाई

Bhaskar Hindi
Update: 2022-11-02 03:48 GMT
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर ईडी का शिकंजा, जारी किया समन, ईडी की बड़ी कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर ईडी का शिकंजा कसता जा रहा है। ईडी ने सीएम सोरेन को कल गुरूवार को रांची दफ्तर में पेश होने के लिए कहा। ईडी ने इसके लिए समन जारी किया है। झारखंड में ईडी बड़ी कार्रवाई करने जा रही है। इसका अंदाज बीते कल से ही लगाया जाने लगा था, जब ईडी ने पुलिस को पत्र लिखा था। सोरेने पर ईडी की कार्रवाई को तत्कालीन खनन सचिव पूजा सिंघल की गिरफ्तारी से जोड़कर देखा जा रहा है।

इससे पहले ईडी ने सुरक्षा के लिहाज से झारखंड पुलिस मुख्यालय को पत्र लिखा। पत्र में प्रवर्तन निदेशालय ने ईडी ऑफिस के बाहर सुरक्षा बढ़ाने की मांग की। ताकि विरोध प्रदर्शन के दौरान कानून व्यवस्था बिगड़ने जैसी नौबत न पाए। ईडी ने राज्य पुलिस के साथ साथ सीआरपीएफ को पत्र लिखा है ताकि यदि राज्य पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने में असफल रहती है,तब अर्धसैनिक बलों की टीम सुरक्षा की जिम्मेदारी उठाए। हालांकि प्रवर्तन निदेशालय ने ये लेटर मंगलवार को लिखा था, तब  से ही झारखंड की राजनीति में गहमागहमी मच हुई थी।  

 


 

Tags:    

Similar News