बजट सत्र - 2023 के दौरान संसद में पेश हो सकता है डिजिटल पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन बिल - राजीव चंद्रशेखर

नई दिल्ली बजट सत्र - 2023 के दौरान संसद में पेश हो सकता है डिजिटल पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन बिल - राजीव चंद्रशेखर

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-02 19:00 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पर्सनल डेटा यानी लोगों की व्यक्तिगत जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए लाए जा रहे डिजिटल पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन बिल को सरकार 2023 में संसद के बजट सत्र के दौरान संसद में पेश करने की तैयारी कर रही है।

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने डिजिटल पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन बिल के ड्राफ्ट पर लगातार आ रहे लोगों और इससे जुड़े हितधारकों के सुझावों के बारे में बताते हुए कहा कि अगर कोई अच्छा और महत्वपूर्ण सुझाव आता है तो सरकार निश्चित तौर पर उसे अपने बिल में शामिल करेगी। उन्होंने बताया कि पर्सनल डेटा से जुड़े इस महत्वपूर्ण विधेयक को सरकार संसद में बजट सत्र के दौरान पेश करने की तैयारी कर रही है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस विधेयक में नागरिकों के अधिकार और प्लेटफार्म की जिम्मेदारी को स्पष्ट रूप से बताया गया है। इसके साथ ही विवाद सुलझाने के लिए संस्थागत व्यवस्था और छूट किसे मिले और किस ग्राउंड पर मिले इसके बारे में भी स्पष्ट तौर पर बताया गया है।

राजीव चंद्रशेखर ने आगे बताया कि इस बिल में डेटा प्रोटेक्शन को लेकर स्प्ष्ट प्रावधान किए गए हैं और इसका उल्लंघन या दुरुपयोग होने पर पीड़ित व्यक्ति डेटा प्रोटेक्शन बोर्ड के पास ईमेल भेजकर शिकायत कर सकता है। दोष साबित होने पर ऐसी कंपनियों के खिलाफ पांच सौ करोड़ रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि इस बिल में बिल्कुल नए स्टार्टअप्स को कुछ समय के लिए छूट दिए जाने का भी प्रावधान होगा ताकि बार-बार बिल में संशोधन की जरूरत न पड़े। इसके साथ ही कानून व्यवस्था, महामारी और आपदा की स्थिति में भी सहमति लेने के नियम में छूट मिलने का प्रावधान होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यतौर पर इस तरह की शिकायत निजी क्षेत्र से ही आती है और इस बिल के कानून बन जाने पर निजी क्षेत्र में पर्सनल डेटा के दुरुपयोग पर पूरी तरह से रोक लग जायेगी। हालांकि यह कानून निजी और सरकारी दोनों ही सेक्टर पर लागू होगा।

 

 (आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Tags:    

Similar News