कोर्ट ने शिवसेना सांसद संजय राउत की न्यायिक हिरासत 5 सितंबर तक बढ़ाई
पात्रा चावल भूमि घोटाला कोर्ट ने शिवसेना सांसद संजय राउत की न्यायिक हिरासत 5 सितंबर तक बढ़ाई
- शिवसेना नेता की बढ़ी मुश्किलें
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई की विशेष पीएमएलए अदालत ने पात्रा चावल भूमि घोटाला मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत की न्यायिक हिरासत 5 सितंबर तक बढ़ा दी है।
मुंबई: विशेष PMLA अदालत ने पात्रा चावल भूमि घोटाला मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत की न्यायिक हिरासत 5 सितंबर तक बढ़ा दी है। pic.twitter.com/tFiylUed8u
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 22, 2022
इससे पहले अदालत ने 8 अगस्त को सुनवाई करते हुए सांसद राुत को चौदह दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। आज फिर कोर्ट ने मामले को सुनते हुए शिवसेना सांसद संजय राउत को पांच सितंबर तक की न्यायिक कस्टडी में भेजा गया है। आपको बता दें पात्रा चावल जमीन घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने उनके आवासों पर छापेमारी की और सांसद को अरेस्ट किया था। ईडी शिवसेना सांसद संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत से भी पूछताछ कर चुकी है। ईडी ने संजय राउत को एक अगस्त को गिरफ्तार किया था।