चुनाव प्रचार के बीच पैर पसारता कोरोना, राजनेताओं की कोरोना लिस्ट में हो रहा है इजाफा
पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह कोरोना संक्रमित चुनाव प्रचार के बीच पैर पसारता कोरोना, राजनेताओं की कोरोना लिस्ट में हो रहा है इजाफा
- राजनीति में कोरोना
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह कोरोना संक्रमित का शिकार हो गए है। पूर्व सीएम ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। कैप्टन ने कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद खुद को घर में क्वांरटाइन कर लिया है। आपको बता दें इससे एक सप्ताह पहले उनकी सांसद पत्नी परनीत काैर भी कोविड़ संक्रमण को शिकार हो चुकी थी।
I have tested positive for #Covid with mild symptoms. Have isolated myself and request all those who came in contact with me to get themselves tested.
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) January 12, 2022
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई कोविड जांच में पॉजिटिव पाए गए है। सीएम अभी होम आइसोलेशन में है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना संक्रमण का शिकार हो गए हैं। देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के आंकड़ों में राजनेताओं के नाम बढ़ते जा रहे हैं। बिहार सीएमओ ने ट्वीट पर जानकारी देते हुए सीएम के कोरोना संक्रमण की जानकारी साझा की।
आपको बता दें इससे पहले 5 जनवरी को बिहार के दोनों उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसके अलावा राज्य के दो मंत्री सुनील कुमार और अशोक चौधरी भी कोरोना पॉजिटिव हुए थे।
माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार कोरोना जाँच में पॉज़िटिव पाये गए हैं। चिकित्सकों की सलाह पर वह होम आइसोलेशन में हैं। उन्होंने सभी से कोविड अनुकूल सावधानियां बरतने की अपील की है।
— CMO Bihar (@officecmbihar) January 10, 2022
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के प्रभारी राधा मोहन सिंह भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर अपने कोविड पॉजिटिव होने और स्वयं को आइसोलेट कर लेने की जानकारी देते हुए अपने संपर्क में आए हुए सभी लोगों से अपनी कोविड जांच करवा लेने का भी अनुरोध किया।
पूर्व केंद्रीय मंत्री और लोक सभा सांसद राधा मोहन सिंह ने कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी देते हुए ट्वीट कर कहा, कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया, रिपोर्ट पॉजि़टिव आई है। मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है। लक्षण बहुत शुरूआती हैं, मैं स्वस्थ महसूस कर रहा हूं।
कल सोमवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा , रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह , रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने भी अपने कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए साझा करते हुए अपने संपर्क में आए सभी लोगों को कोविड जांच करवा लेने की सलाह दी थी।
इससे पहले तमिलनाडु से बीजेपी नेता खुशबू सुंदर, दिल्ली बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले, केंद्रीय मंत्री महेन्द्र नाथ पाण्डेय और कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला व दीपेंद्र हुड्डा कोरोना का शिकार हो चुके हैं।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोरोना संक्रमित का शिकार हो गए हैं। उन्होंने इसकी जानकारी सोमवार को खुद ट्वीट कर दी। हालफिलहाल रक्षा मंत्री ने अपने आपको क्वारंटीन कर लिया है। उन्होंने अन्य लोगों से जो उनके संपर्क में आए है उनसे अनुरोध किया है कि वे अपनी जांच करवा लें और अपने आपको दूसरों लोगों से अलग करें।
I have tested positive for Corona today with mild symptoms. I am under home quarantine. I request everyone who have recently come in my contact to isolate themselves and get tested.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) January 10, 2022
पूरी दुनिया में कोहराम मचाये हुए कोरोना के मामले देश में लगातार बढ़ रहे हैं। कल मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कोरोना से ग्रस्त हो गए। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही राजनीति के गलियारों में कोरोना की दहशत फैल गई। उनके एक दिन बाद बिहार के दोनों डिप्टी सीएम की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। देश में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले दिल्ली और महाराष्ट्र में देखने को मिल रहे है। महाराष्ट्र में बेकाबू हुए कोरोना के पिछले 24 घंटों में 18 हजार से ज्यादा नए संक्रमित केस सामने आए हैं।
ने है. भारत में भी एक बार फिर कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. खासतौर पर महाराष्ट्र राज्य में ये जानलेवा बीमारी अपना कहर सबसे ज्यादा बरपा रही है. यहां आम आदमी ही नहीं फिल्म नगरी के सितारों से लेकर वीआईपी नेताओं को भी कोरोना अपनी चपेट में ले रहा है. बता दें कि महाराष्ट्र में इस समय 24 वीआईपी नेता कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. चलिए जानते हैं कौन-कौन इस लिस्ट में शामिल है.
महाराष्ट्र VIP नेता हुए कोरोना संक्रमित
के सी पाडवी - मंत्री
वर्षा गायकवाड - मंत्री
बालासाहब थोरात - मंत्री
यशोमती ठाकूर - मंत्री
प्राजक्त तनपुरे - राज्यमंत्री
सागर मेघे - विधायक
धीरज देशमुख - विधायक
राधाकृष्णविखे पाटिल-विधायक
सुप्रिया सुले - सांसद
दीपक सावंत - विधायक
माधुरी मिशाल - विधायक
चंद्रकांत पाटिल - विधायक
इंद्रनील नाईक - विधायक
हर्षवर्धन पाटिल - पूर्व मंत्री
सदानंद सुले - सुप्रिया सुले के पति
विपिन शर्मा - ठाणे नगर निगम आयुक्त,
पंकजा मुंडे - बीजेपी राष्ट्रीय सचिव
एकनाथ शिंदे - मंत्री
अरविंद सावंत - सांसद
विद्या ठाकुर - विधायक
वरुण सरदेशाई - युवासेना महामंत्री
अतुल भातखलकर - विधायक
सुजय विखे पाटिल - सांसद
निलय नाइक - विधायक