मीरान तरोन के अपहरण पर प्रधानमंत्री मोदी से मांगा जवाब
राहुल गांधी का हमला मीरान तरोन के अपहरण पर प्रधानमंत्री मोदी से मांगा जवाब
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस ने चीनी सैनिकों द्वारा अरूणाचल प्रदेश के एक किशोर का अपहरण किए जाने संबंधी भाजपा सांसद तापिर गांव के दावे को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा। पार्टी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को इस मामले पर देश को जवाब देना चाहिए। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि इस मामले पर प्रधानमंत्री की चुप्पी से साबित होता है कि उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि गणतंत्र दिवस से कुछ दिन पहले भारत के एक भाग्य विधाता का चीन ने अपहरण किया है। हम मीरान तरोन के परिवार के साथ हैं और उम्मीद नहीं छोड़ेंगे, हार नहीं मानेंगे। प्रधानमंत्री की बुजदिल चुप्पी ही उनका बयान है, उन्हें फर्क नहीं पड़ता! कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने भी इस मसले पर प्रधानमंत्री को घेरा। उन्होने कहा, ‘मोदी जी, चीनी सेना का यह दुस्साहस कैसे कि हमारी सरजमीं पर फिर घुसपैठ की? चीन की ये हिम्मत कैसे कि वो भारतीय नागरिक को अगवा कर ले गए?
हमारी सरकार चुप्पी क्यों साधे है? आप अपने सांसद की अपील क्यों नहीं सुन रहे? अब ये मत कहिएगा न कोई आया, न किसी को उठाया’ कांग्रेस प्रवक्ता शक्ति सिंह गोहिल ने भी कहा कि राहुल गांधी ने बहुत पहले आगाह किया था कि देखिए चीन हमारी सरहद में आ रहा है, मोदी जी कुछ कीजिए, लेकिन उस वक्त उनकी बात को गंभीरता से नहीं लिया गया। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री को इस मामले पर देश को जवाब देना चाहिए।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 20, 2022