कांग्रेस नेता राहुल गांधी  मानहानि मामले में अपील करने पहुंचे सूरत कोर्ट

मोदी सरनेम मामला कांग्रेस नेता राहुल गांधी  मानहानि मामले में अपील करने पहुंचे सूरत कोर्ट

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-03 03:22 GMT
कांग्रेस नेता राहुल गांधी  मानहानि मामले में अपील करने पहुंचे सूरत कोर्ट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी मानहानि मामले में सूरत कोर्ट से सजा के खिलाफ आज अपील याचिका दाखिल करेंगे। इसके लिए गांधी आज 3 अप्रैल को सूरत जाएंगे। राहुल 11 दिन बाद सेशंस कोर्ट में याचिका दाखिल करने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि गांधी के साथ तीन राज्यों सीएम और प्रियंका गांधी के सूरत पहुंचने की उम्मीद है। मुख्यमंत्रियों में राजस्थान के अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेलऔर हिमाचल प्रदेश के सुखविंदर सिंह सुक्खू भी कोर्ट पहुंचेंगे। इस दौरान कांग्रेस के कई दिग्गज नेता भी राहुल गांधी के साथ कोर्ट तक जाएंगे।

आपको बता दें राहुल गांधी को  23 मार्च को सूरत की कोर्ट ने मोदी सरनेम मामले में दोषी ठहराते हुए दो साल की सजा सुनाई थी। हालांकि कोर्ट ने जमानत देने के साथ सजा को तीस दिन के लिए निलंबित करने समय भी दिया। सजा सुनाए जाने के बाद ही गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी गई।

राहुल गांधी ने कर्नाटक के कोलार में साल 2019 के लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान मोदी सरनेम को लेकर विवादित बयान दिया था। जिसे लेकर गुजरात के बीजेपी विधायक ने पूरे मोदी समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ सूरत कोर्ट में मानहानि का मामला दायर कराया था। मामले के खिलाफ कोर्ट ने करीब 4 साल बाद राहुल गांधी को दोषी करार देते हुए सजा सुनाई थी। 

 

Tags:    

Similar News