बिहार में शराब की आड़ में होम्योपैथ को खत्म करने की हो रही साजिश

चिराग पासवान बिहार में शराब की आड़ में होम्योपैथ को खत्म करने की हो रही साजिश

Bhaskar Hindi
Update: 2023-02-09 16:30 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, पटना। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष एवं सांसद चिराग पासवान ने गुरुवार को बिहार सरकार पर जोरदार सियासी हमला बोलते हुए कहा कि शराबबंदी की आड़ में सरकार होम्योपैथ चिकित्सा को खत्म करने की साजिश रह रही है।

पटना में एक संवाददाता स्ममेलन को संबोधित करते हुए चिराग ने होम्योपैथ चिकित्सकों के सामने बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है। उन्होंने कहा कि सभी लोग जानते है कि कई दवाइयों में थोड़ी अल्कोहल की मात्रा होती है।

उन्होंने कहा कि देश में कई लोग होम्योपैथ चिकित्सा पद्धति से अपनी बीमारियों का इलाज कराते हैं। इस पद्धति पर लोगों की लंबे समय से विश्वास है। यह एलोपैथ सेवन केवल सस्ती होती है बल्कि सुलभ चिकित्सा पद्धति है।

आज बिहार सरकार के अधिकारी शराबबंदी कानून की आड़ में होम्योपैथ चिकित्सकों को न केवल परेशान कर रहे बल्कि प्रताड़ित भी कर रहे। इससे चिकित्सकों को लेकर समाज में भी भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो रही है।

उन्होंने कहा कि भारत जैसे देश में लोग आयुर्वेद और होम्योपैथिक पर भरोसा करते है और मुझे खुद होम्योपैथिक पर भरोसा है। चिराग ने कहा कि, प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार लगातार आयुर्वेद को बढ़ावा दे रहे हैं। बिहार सरकार ने 2016 में की शराबबंदी और उसके बाद से ही होम्योपैथ डॉक्टरों को परेशान किया जा रहा है।

चिराग ने कानून व्यवस्था को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Tags:    

Similar News