छत्तीसगढ़ : भाजपा ने लोक सभा सांसद अरूण साव को बनाया प्रदेश अध्यक्ष
छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : भाजपा ने लोक सभा सांसद अरूण साव को बनाया प्रदेश अध्यक्ष
- नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को विधान सभा चुनाव में हरा कर सत्ता से बाहर करने की रणनीति को कामयाब बनाने के लिए भाजपा ने अपने प्रदेश संगठन में बड़ा बदलाव कर दिया है। भाजपा ने बिलासपुर से अपने लोक सभा सांसद अरुण साव को छत्तीसगढ़ भाजपा का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। साव की नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है।
साव, छत्तीसगढ़ के ओबीसी समुदाय के बाहुल्य साहू समाज से आते हैं और राज्य संगठन में उन्हें स्वच्छ छवि वाला नेता माना जाता है। भाजपा आलाकमान का यह मानना है कि प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर साव सभी गुटों के नेताओं को एक मंच पर लाकर उन्हें मिलकर राज्य की भूपेश बघेल सरकार को 2023 में होने वाले विधान सभा चुनाव में हराने के लिए प्रेरित कर सकते हैं।
भाजपा राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने इस संगठनात्मक नियुक्ति के बारे में पत्र जारी करते हुए बताया कि,भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिलासपुर से लोक सभा सांसद अरुण साव को छत्तीसगढ़ भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। उन्होंने पत्र में आगे कहा कि, यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी।
आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.