चरणजीत सिंह चन्नी ही होंगे पंजाब में सीएम चेहरा, राहुल गांधी ने किया ऐलान
ब्रेकिंग न्यूज चरणजीत सिंह चन्नी ही होंगे पंजाब में सीएम चेहरा, राहुल गांधी ने किया ऐलान
डिजिटल डेस्क, जालन्धर। सीएम फेस को लेकर लगाई जा रही तमाम अटकलों को विराम देता हुए कांग्रेस ने अपने पंजाब में अपने प्रतिनिधि का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ऐलान किया है कि चरणजीत सिंह चन्नी ही पंजाब में कांग्रेस का सीएम फेस हैं।
लुधियाना की दाखा रैली में राहुल गांधी ने इसकी घोषणा की। राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने सीएम के चेहरे का निर्णय नहीं किया है। उन्होंने कहा, "मैंने पंजाब के लोगों से पूछा। उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं, वर्किंग कमेंटी के सदस्यों से पूछा।" उन्होंने आगे कहा कहा कि पंजाब को खुद अपना नेता चुनना चाहिए। वह सिर्फ ओपिनियन दे सकते है, लेकिन पंजाब का राय ज्यादा जरूरी है। पंजाब ने कहा कि हमें गरीब घर का सीएम चाहिए, जो भूख और गरीबी को समझे।
सिद्धू ने राहुल को कहा बब्बर शेर
पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने राहुल गांधी को बब्बर शेर बताते हुए कहा, " मैं 13 साल से बीजेपी में था। उन्होंने मुझसे यहां-वहां प्रचार करवाया। मैं आपका ऋणी रहूंगा। मुझे कांग्रेस का भला चाहिए।"
उधर, राहुल गांधी ने कहा कि नवजोत सिद्धू के खून में पंजाब है, लेकिन चरणजीत चन्नी गरीब घर के बेटे हैं और गरीबी को समझते हैं। जब वह सीएम बने तो उनके अंदर कोई अहंकार नहीं दिखा। वह जनता के बीच में जाते हैं।
इससे पहले सिद्धू ने ट्वीट कर कहा था, पार्टी आलाकमान जो भी फैसला करेगी वह उन्हें मंजूर होगा।