पहली प्रेस कांफ्रेंस में बोले सीएम , कैप्टन के अधूरे काम जल्द पूरे होंगे, बिजली पानी पर जोर
चन्नी की प्रेसकांफ्रेंस पहली प्रेस कांफ्रेंस में बोले सीएम , कैप्टन के अधूरे काम जल्द पूरे होंगे, बिजली पानी पर जोर
Bhaskar Hindi
Update: 2021-09-20 08:07 GMT
हाईलाइट
- मुख्यमंत्री बनने के बाद चरणजीत सिंह चन्नी ने की पहली प्रेस कांफ्रेंस
डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि कांग्रेस ने एक मामूली आदमी को सीएम बनाया है। एक गरीब को इतना बड़ा पद दिया है। जिसके घर पर छत नहीं थी वो भी पंजाब का मुखिया बन गया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी गरीबों के साथ खडे़ हैं। चन्नी ने कहा कि ये आम आदमी की सरकार है, किसानों के बिजली व पानी के बिल माफी के साथ कटे हुए बिजली कनेक्शन बहाल होंगे और किसानों के बचे हुए काम पूरा होंगे। पंजाब में रेत माफियाओं के लिए कोई जगह नहीं हैं। उधर कैप्टन की तारीफ में कहा कि वो अच्छे इंसान हैं।
We will waive water and electricity bills of farmers: Punjab CM Charanjit Singh Channi pic.twitter.com/YVXTMH5MbC
— ANI (@ANI) September 20, 2021