बीजेपी ने सीपी जोशी को सौंपी पार्टी की कमान, जोशी के सहारे ब्राह्मण वोटरों पर नजर, जानिए क्या हैं नए प्रदेशाध्यक्ष के सामने चुनौतियां
राजस्थान भाजपा ने बदला प्रदेशाध्यक्ष बीजेपी ने सीपी जोशी को सौंपी पार्टी की कमान, जोशी के सहारे ब्राह्मण वोटरों पर नजर, जानिए क्या हैं नए प्रदेशाध्यक्ष के सामने चुनौतियां
डिजिटल डेस्क,जयपुर। राजस्थान में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं जिसे ध्यान में रखते हुए सत्ता पक्ष एंव विपक्ष अपनी तैयारी में जुट गया है। चुनावी साल में बीजेपी ने प्रदेशाध्यक्ष की कमान सीपी जोशी को सौंपी है। सतीश पूनियां की जगह सीपी जोशी अब से पार्टी की कमान संभालेंगे, जोशी दो बार से सांसद है। इससे पहले जोशी भाजयुमो के प्रदेशाध्यक्ष रह चुके हैं।
जोशी की सहारे ब्राह्मण वोट बैंक
राज्य में पार्टी की कमान बीजेपी ने ब्राह्मण चेहरे को देकर ब्राह्मण वोट बैंक को अपनी ओर खींचने का प्रयास किया है। बीजेपी ने पार्टी की कमान जोशी को दी और इससे पार्टी यह दिखाने की कोशिश करेगी,पार्टी में ब्राह्मणों को महत्व दिया जा रहा है।
प्रदेशाध्यक्ष की रेस में कई नेता थे शामिल
प्रदेशाध्यक्ष की कमान की रेस में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत और पूर्व सांसद नारायण पंचारिया के नाम भी चल रहे थे, लेकिन पार्टी ने सीपी जोशी को कमान सौंपी है। इससे पहले भी जोशी का नाम प्रदेशाध्यक्ष के लिए चल चुका है। हालांकि उस वक्त पार्टी ने सतीश पूनियां को प्रदेशाध्यक्ष की कमान सौंपी थी।
इसी साल होगी जोशी की परीक्षा
बीजेपी ने ऐसे समय में सीपी जोशी को पार्टी की कमान सौंपी जो उनके लिए काफी चुनौती भरा है। इस साल के अंत में ही राज्य में विधानसभा चुनाव है तो वहीं आने वाले साल में लोकसभा का भी चुनाव होना है। ऐसे में सबसे पहले जोशी के पास सबसे बड़ी चुनौती यह रहेगी कि वह पार्टी के अंदर चल रही गुटबाजी को कैसे समाप्त करें और बीजेपी को जीत दिलाने का काम करे।