म्यूजिकल चुनाव प्रचार में जल्द आ रहा है रवि किशन का एक और गाना

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 म्यूजिकल चुनाव प्रचार में जल्द आ रहा है रवि किशन का एक और गाना

Bhaskar Hindi
Update: 2022-01-31 15:00 GMT
म्यूजिकल चुनाव प्रचार में जल्द आ रहा है रवि किशन का एक और गाना

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। आईएएनएस से खास बातचीत करते हुए रवि किशन ने कहा कि उन्होंने भाजपा सरकार के 5 साल के कामकाज को सच्चाई और ईमानदारी के साथ 5 मिनट के इस वीडियो के जरिए बताने की कोशिश की थी लेकिन इसके बाद विरोधी दलों ने पेड सिंगरों से गाना गवा कर उन पर व्यक्तिगत हमला बोलना शुरू कर दिया। आईएएनएस से बातचीत करते हुए रवि किशन ने कहा कि वो इन लोगों को गाने के जरिए ही जवाब देंगे और अगले 2-3 दिनों में वो एक और गाना रिलीज करने जा रहे हैं। 

भाजपा सांसद ने आईएएनएस से बात करते हुए यह दावा किया कि यूपी में सब बा के उनके गाने से पूरा चुनाव संगीतमय हो गया है और भाजपा को इसका जबरदस्त फायदा हुआ है इसलिए विरोधी दल उनसे बौखलाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि उनके नए गाने से विरोधियों को और ज्यादा मिर्ची लगने वाली है।  रवि किशन ने उत्तर प्रदेश में 300 से ज्यादा सीटों के साथ जीत हासिल करने का दावा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोबारा से मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को लेकर कांग्रेस नेता शशि थरूर द्वारा दिए गए ट्वीट की आलोचना करते हुए कहा कि यह कांग्रेस नेता के सोच के स्तर को दिखाता है।

आईएएनएस

Tags:    

Similar News