गृहमंत्री ने शाह ने अंतरराष्ट्रीय नवीन एयर टर्मिनल का किया शिलान्यास, सीएम बोले ग्वालियर में तोमर व सिंधिया डबल इंजन हैं

ग्वालियर को सौगात गृहमंत्री ने शाह ने अंतरराष्ट्रीय नवीन एयर टर्मिनल का किया शिलान्यास, सीएम बोले ग्वालियर में तोमर व सिंधिया डबल इंजन हैं

Bhaskar Hindi
Update: 2022-10-16 08:28 GMT
गृहमंत्री ने शाह ने अंतरराष्ट्रीय नवीन एयर टर्मिनल का किया शिलान्यास, सीएम बोले ग्वालियर में तोमर व सिंधिया डबल इंजन हैं

डिजिटल डेस्क, ग्वालियर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को मप्र दौरे पर हैं। सुबह राजधानी भोपाल में मेडिकल पढ़ाई के हिन्दी पाठ्यक्रम का शुभारंभ करने के बाद वे दोपहर को ग्वालियर पहुंचे। यहां उनके साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी मौजूद रहे। ग्वालियर पहुंचने पर एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर ने शाह की का स्वागत किया।

इसके बाद वे अंतरराष्ट्रीय नवीन एयर टर्मिनल स्थल पर पहुंचे। जहां हवाई कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राजमाता विजयाराजे सिंधिया हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का शिलान्यास किया।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि, प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है। लेकिन ग्वालियर में डबल इंजन सिंधिया, तोमर जी भी हैं। विकास के मामले में ग्वालियर चंबल भोपाल और इंदौर को पीछे छोड़ेगा।

वहीं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह ने कहा कि देश के किसी भी कोने में जो वो सरदार पटेल को जानता है, उनके बाद कोई पहचाना गया तो वे अमित शाह हैं। धारा 370 हटाने की मांग को हटाया। साथ ही प्रधानमंत्री के नेतृत्व में कई दूरगामी योजनाएं शुरू की गई हैं।

सिंधिया ने कहा कि आज ग्वालियर के लिए गौरव का दिन है। क्योंकि देश के गृह मंत्री अमित शाह यहां सौगात देने आए हैं। भाजपा की सोच रही है पहले राष्ट्र हित, फिर दल है। इसी को ध्यान में रखते हुए भाजपा विकास का इतिहास रच रही है। सरदार पटेल के बाद लोहपुरुष के रूप में अमित शाह ही हैं। 

एक अधिकारी ने बताया कि नए टर्मिनल भवन का निर्माण 446 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से किया जाएगा। अधिकारी ने कहा कि नए टर्मिनल भवन का क्षेत्रफल मौजूदा 3,500 वर्गमीटर की तुलना में 20,000 वर्ग मीटर होगा। विस्तार के बाद हवाईअड्डे की क्षमता तीन विमानों की मौजूदा क्षमता के मुकाबले 13 विमानों को पार्क करने की होगी।

Tags:    

Similar News