शाह ने साधा कमलनाथ पर निशाना, कहा - उन्होंने छिंदवाड़ा की जनता से झूठ बोला, शिवराज सिंह की जनहितैषी योजनाएं बंद कराईं

अमित शाह का छिंदवाड़ा दौरा शाह ने साधा कमलनाथ पर निशाना, कहा - उन्होंने छिंदवाड़ा की जनता से झूठ बोला, शिवराज सिंह की जनहितैषी योजनाएं बंद कराईं

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-25 08:56 GMT
शाह ने साधा कमलनाथ पर निशाना, कहा - उन्होंने छिंदवाड़ा की जनता से झूठ बोला, शिवराज सिंह की जनहितैषी योजनाएं बंद कराईं

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। 2023 का चुनावी शंखनाद करने के लिए बीजेपी ने कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा को चुना है। यहां आकर खुद केंद्रीय मंत्री अमित शाह बड़ी सभा को संबोधित करने वाले हैं। छिंदवाड़ा के बहाने बीजेपी की नजर आसपास की आदिवासी सीटों पर भी है।

आंचलकुंड गए शाह

सभा खत्म होने के बाद अमित शाह सीएम शिवराज के साथ आंचलकुंड के दादा दरबार मंदिर में पूजा करने पहुंचे। 

कमलनाथ पर साधा निशाना

अपने संबोधन में अमित शाह ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा, 'कमलनाथ जी आप को एक मौका छिंदवाड़ा और प्रदेश की जनता ने दिया, लेकिन आपने क्या किया...? केवल झूठ बोला और जो जनहितैषी योजनाएं शिवराज सिंह ने शुरू कराई थी बंद कर दी।'  उन्होंने कहा कि कमलनाथ छिंदवाड़ा में सहकारी शक्कर कारखाना की बात करते थे। कहाँ है वो कारखाना? 

शाह ने कमलनाथ से सवाल पूछते हुए कहा, जनता ने आपको एक मौका दिया था। आपने क्या किया? इसका हिसाब तो दो। शिवराज सिंह जो मध्यप्रदेश छोड़कर गए थे, उसमें भी आपने लूट-खसोट का काम किया। 

बीजेपी ने जनजातियों, आदिवासियों और पिछड़ों के हितों की रक्षा की - शाह

गृह मंत्री अमित शाह सभा को संबोधित कर रहे हैं। अपने संबोधन में शाह ने कहा, केवल बीजेपी ही ऐसी पार्टी है जिसने जनजातियों, आदिवासियों और पिछड़ों के हितों की रक्षा की, उन्हें आगे बढाया। उन्होंने पीएम मोदी के काम गिनाते हुए कहा कि कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का नारा जरूर दिया लेकिन उनके लिए कुछ काम नहीं किया। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने देश के 80 करोड़ गरीबों की जिंदगी को बदलने का काम किया। घर-घर मुफ्त राशन पहुंचाया, शौचालय बनवाए, गैस सिलेंडर पहुंचाए, गरीबों के लिए पक्के घर बनवाए, देश की 130 करोड़ जनता को कोरोना के टीके लगवाकर कोरोना से उनके जीवन को सुरक्षित करने का काम किया।

अमित शाह ने दिलाया संकल्प

अमित शाह ने सातों विधानसभा और छिंदवाड़ा लोकसभा सीट जीतने का कार्यकरताओं को संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि ये महाविजय की संकल्प सभा है।

सीएम शिवराज के भाषण की बड़ी बातें

सीएम शिवराज सिंह चौहान पुलिस ग्राउंड में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा, यह सभा आने वाले चुनाव में बीजेपी को मिलने वाली महा विजय के उद्घोष की सभा है। अमित शाह महाविजय का उद्घोष करने आये हैं। कांग्रेस ने शाह के आने से पहले ही सवाल किया है। पैसा इसलिए रोका क्योंकि गड़बड़ी की। एफआईआर भी करायेंगे। ना खाएंगे, ना खाने देंगे। श्रेय की राजनीति नहीं चलने देंगे। सीएम ने पीएम मोदी के कामों का उल्लेख करते हुए कहा, पीएम मोदी ने 3 तलाक का कलंक साफ किया, आतंकवाद का सफाया किया।

सीएम शिवराज के साथ सभा स्थल पहुंचे अमित शाह

सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ सभा स्थल पहुंचे अमित शाह। कुछ देर में सभा को करेंगे संबोधित। 

आंचलकुंड दौरा रद्द

अमित शाह यहां के हर्रई विकासखंड के आंचल कुंड दादा दरबार मंदिर में पूजा करने आ रहे थे लेकिन लेट हो जाने के चलते नहीं जा सके। गृहमंत्री के न आने की सूचना मिलने के बाद उन्हें रिसीव करने पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंदिर में पूजा अर्चना की और हर्रई से वापस छिंदवाड़ा लौट गए।

छिंदवाड़ा में अमित शाह

जनसभा के बाद शाह छिंदवाड़ा पार्टी कार्यालय जाएंगे, जहां वह मध्यप्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। इसके बाद वह नागपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। 

अमित शाह इस दौरे से प्रदेश की सियासत गरमा गई है, क्योंकि यह प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ का गढ़ है। छिंदवाड़ा की लोकसभा सीट के अलावा यहां के सभी 7 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है। यहां तक की जिला पंचायत अध्यक्ष और महापौर भी कांग्रेस से ही हैं। कांग्रेस के लिए छिंदवाड़ा एक अभेद्य किले की तरह है जिसमें बीजेपी सेंधमारी करना चाहती है। 

 

Tags:    

Similar News