भोपाल पहुंचे अमित शाह, हिन्दी में मेडिकल पढ़ाई के लिए किया 3 किताबों का विमोचन

मप्र भोपाल पहुंचे अमित शाह, हिन्दी में मेडिकल पढ़ाई के लिए किया 3 किताबों का विमोचन

Bhaskar Hindi
Update: 2022-10-16 06:09 GMT
भोपाल पहुंचे अमित शाह, हिन्दी में मेडिकल पढ़ाई के लिए किया 3 किताबों का विमोचन

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है जहां एमबीबीएस की पढ़ाई हिंदी में होगी। इसके लिए पाठ्यक्रम की किताबें हिन्दी में तैयार की गई हैं। रविवार सुबह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने तीन किताबों का विमोचन किया है। कार्यक्रम राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में आयोजित किया गया। जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मंत्री विश्वास सारंग ने स्मृति चिन्ह देकर उनको सम्मानित किया। यहां शाह ने ररिमोट का बटन दबाकर 3 किताबों का विमोचन किया। 

कार्यक्रम में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि, हमने फर्स्ट की तीन किताबों का हिन्दी रूपांतरण किया है। 97 डॉक्टरों की टीम ने इस पर काम किया है। आपको बता दें कि, आज यानी कि रविवार को शाह भोपाल और ग्वालियर के दौर पर हैं। वे सुबह 11 बजे स्टेट हेंगर पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत प्रदेश सरकार के मंत्री और बीजेपी के पदाधिकारी उनका स्वागत किया। 

जानकारी के लिए बता दें, कि मप्र में मेडिकल पढ़ाई के लिए हिन्दी पाठ्यक्रम का शुभारंभ होने के बाद भारत उन देशों की सूची में शामिल हो गया है, जहां मेडिकल की पढ़ाई मातृ भाषा में होती है। ऐसे देशो में यूक्रेन, रूस, जापान, चीन, किर्गिजस्तान और फिलीपींस जैसे देश शामिल हैं।

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के अनुसार, हिंदी अनुवाद करने के प्रोजेक्ट का नाम मंदार है। हिंदी पाठ्यक्रम को मप्र के मेडिकल कॉलेजों के प्रोफेसर और हिंदी के जानकारों ने तैयार किया है। उन्होंने मंदार का ​अर्थ बताते हुए कहा कि, जिस प्रकार समुद्र मंथन से मंदार पर्वत के सहारे अमृत निकला था उसी तरह अंग्रेजी किताबों का अनुवाद हिंदी में किया गया है।

Tags:    

Similar News