गजब एमपी में अजब कारनामा! मोदी के आने से पहले नकली रंग डालकर बढ़ाई गई इंदौर में हरियाली, सूखी घास पर डाला हरा रंग, वीडियो वायरल हुआ तो कांग्रेस ने लिए चटखारे
'हम पे ये किसने हरा रंग डाला' गजब एमपी में अजब कारनामा! मोदी के आने से पहले नकली रंग डालकर बढ़ाई गई इंदौर में हरियाली, सूखी घास पर डाला हरा रंग, वीडियो वायरल हुआ तो कांग्रेस ने लिए चटखारे
डिजिटल डेस्क, इंदौर। माधुरी दीक्षित का फेमस गाना आपको याद ही होगा- हम पे ये किसने हरा रंग डाला...। पीएम नरेंद्र मोदी की इंदौर विजिट से पहले क्लीन सिटी की घास भी शायद यही गीत गुनगुना रही है। क्योंकि, पीएम और आने वाले प्रवासी मेहमानों को शहर की हरियाली दिखाने के लिए पूरी घास पर हरा रंग स्प्रे किया गया है। कांग्रेस के कुछ ट्विटर हैंडल से ऐसे वीडियो शेयर किए गए हैं। जिसमें स्थानीय प्रशासन के लोग घास पर पूरी शिद्दत से हरे रंग का छिड़काव करते नजर आ रहे हैं। इन वीडियोज को वायरल कर कांग्रेस ने जमकर बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया है।
मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में 17वां प्रवासी भारतीय सम्मेलन चल रहा है। 8 से 10 जनवरी तक चलने वाले इस सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी आज इंदौर पहुंचे। सम्मेलन में भाग लेने के लिए 70 देशों से 3500 से ज्यादा प्रवासी भारतीय इंदौर में आ चुके हैं।
इस सम्मेलन के लिए पूरे इंदौर को सजाया-संवारा गया है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक कर्मचारी सूखी घास पर हरा रंग डालते हुए नजर आ रहा है। वीडियो सम्मेलन से पहले इसकी तैयारी के समय का बताया जा रहा है।
वीडियो में एक कर्मचारी सूखी घास को हरा दिखाने के लिए उस पर स्प्रे मशीन से हरा रंग स्प्रे करता हुआ नजर आ रहा है। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रदेश की सियासत गरमा गई है। विपक्षी दल कांग्रेस के कई नेता वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर सत्ताधारी भाजपा पर निशाना साध रहे हैं। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास और मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने वीडियो को शेयर कर भाजपा की केंद्र और प्रदेश की सरकार पर सवाल उठाए हैं।
बीवी श्रीनिवास ने वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा, ‘‘अकल्पनीय, अविश्वसनीय तस्वीरें.. प्रधानमंत्री के इंदौर दौरे के पहले इंदौर को हरा-भरा बनाने के लिए भाजपा सरकार ने घास को ही हरे रंग से रंग दिया. वाह शिवराज वाह!!’’
— Srinivas BV (@srinivasiyc) January 8, 2023
वहीं विक्रांत भूरिया ने अपने ट्विटर हैंडल से वीडियो को शेयर कर लिखा, ‘‘इंदौर की रेडीमेड हरियाली, प्रवासी भारतीय सम्मलेन के लिए और कितना मेकअप लगेगा! वाह मोदी शिवराजी वाह। भ्रष्टाचार की जगह पानी सही में दिया होता तो इसकी जरूरत नही पड़ती।‘‘
— Dr.Vikrant Bhuria (@VikrantBhuria) January 7, 2023
बीजेपी ने किया पलटवार
कांग्रेस के इन आरोपों पर अब बीजेपी ने भी पलटवार किया है। पार्टी के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा, ‘‘प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन की मेजबानी का बड़ा मौका हासिल करने वाले इंदौर को बेहद कम समय में सजाया-संवारा गया है और इससे कांग्रेस के पेट में दर्द हो रहा है।’’ उन्होंने दावा करते हुए कहा कि देश में कुछ भी अच्छा होता है कांग्रेस उससे दुखी होती है।