सीएम योगी आदित्यनाथ का आज हवाई दौरा, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का करेंगे निरीक्षण
सीएम योगी का हवाई दौरा सीएम योगी आदित्यनाथ का आज हवाई दौरा, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का करेंगे निरीक्षण
- बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का करेंगे निरीक्षण
- सीएम योगी आदित्यनाथ का हवाई दौरा
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कई शहरों में बारिश लोगों पर आफत बनकर टूटी है। प्रदेश के कई शहर बाढ़ से परेशान हैं। बाढ़ के पानी से किसानों की फसल बर्बाद हो गयी है। लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। इन्ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ आज हवाई दौरा करेंगे।
सीएम योगी आदित्यनाथ आज इटावा, औरेया का हवाई दौरा करेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ निरीक्षण करने के बाद संबंधित अधिकारियों से बचाव कार्य का जायजा लेंगे। सीएम योगी इससे पहले रविवार को बाढ़ प्रभावित इलाकों की समीक्षा के लिए बैठक की। जिसमें उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत बचाव कार्य तेज किये जाएं। उन्होंने बाढ़ पीढ़ितों को समय पर राहत सामग्री पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने कंट्रोल रूम बनाने और पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए।
Chief Minister Yogi Adityanath will conduct an aerial survey of flood affected areas of Auraiya and Etawah today. He will also review relief and rescue operations with concerned officers.
— ANI UP (@ANINewsUP) August 9, 2021
(file photo) pic.twitter.com/QC5oHZT62e
महेन्द्र सिंह भी कर चुके है बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा
उत्तर प्रदेश के जल संसाधन मंत्री महेन्द्र सिंह बाढ़ प्रभावित बलिया का दौरा कर चुके हैं। उन्होंने अधिकारियों को बचाव कार्य जारी रखने और राहत सामग्री बांटने के निर्देश भी दिए।
Uttar Pradesh Minister Mahendra Singh conducted aerial survey of flood-affected areas in Ballia district and held a meeting with officials over the situation. (08.08.21) pic.twitter.com/sqGJLW2vxB
— ANI UP (@ANINewsUP) August 9, 2021