पद्मा श्री से सम्मानित 70 साल की महिला से ICU में जबरन कराया डांस , वीडियो के बाद कार्रवाई की मांग

सोशल वर्कर ने किया शर्मसार पद्मा श्री से सम्मानित 70 साल की महिला से ICU में जबरन कराया डांस , वीडियो के बाद कार्रवाई की मांग

Bhaskar Hindi
Update: 2022-09-03 08:52 GMT
पद्मा श्री से सम्मानित 70 साल की महिला से ICU में जबरन कराया डांस , वीडियो के बाद कार्रवाई की मांग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ओडिशा के  कोरापुट जिले में एक महिला सामाजिक कार्यकर्ता ममता बेहेरा ने बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी, जिसके चलते सामाजिक कार्यकर्ता अपने कार्य को लेकर चौतरफा घिर हुई है। दरअसल ममता ने सत्तर साल की पद्म श्री अवार्ड से सम्मानित बीमार कमला पुजारी से आईसीयू में डांस करवाया। 

आपको बता दें कमला पुजारी  2019 में पद्माश्री से सम्मानित हुई थी। पद्म श्री से सम्मानित पुजारी गुर्दे की बीमारी के कारण एससीबी मेडकिल कॉलेज एवं अस्पताल के आईसीयू में भर्ती थी, लेकिन सामाजिक कार्यकर्ता ममता ने अपनी ममता की भावना और मानवता को भूलकर मात्र अपने शौक और मनोरंजन के लिए वृद्ध महिला  से नृत्य कराया। जिसका वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

वृद्ध महिला के बयान के बाद परजा आदिवासी समुदाय के सदस्यों ने जमकर नारेबाजी की, और ममता  के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। इस पूरे घटना क्रम को लेकर आदिवासी समुदाय के लोगों का कहना है कि यदि सरकार  सामाजिक कार्यकर्ता ममता बेहेरा के विरुद्ध कार्रवाई करने  में विफल रहती है तो उसके सदस्य सड़कों पर उतरेंगे।

सोशल मीडिया पर जमकर साझा किए जा रहे वीडियों में ममता भी बीमार महिला के साथ डांस करती हुई नजर आ रही है। वीडियो के बैकग्राउंड में एक गाने की आवाज भी सुनाई दे रही है। सोशल मीडिया पर सोशल वर्कर ममता की जमकर खिंचाई हो रही है। 

वहीं वृद्ध महिला के समर्थन में सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आए हैं, और ममता के इस करतूत को लेकर जगह जगह प्रदर्शन कर रहे साथ ही  सामाजिक कार्यकर्ता पर पुलिस कार्रवाई करने की मांग की जा रही है। 

कमला पुजारी ने रोते हुए  मीडिया को बताया कि  मैं डांस नहीं  करना चाहती थी, लेकिन मुझे इसके लिए मजबूर किया गया।  मैंने बार-बार मना किया लेकिन सामाजिक कार्यकर्ता  ने मेरी एक नहीं सुनी, मेरे को मजबूर किया गया जिसके चलते आखिरकार मुझे डांस करना पड़ा। मेरी तबीयत खराब थी मैं बहुत थकी हुई थी। लेकिन उसने  मेरी एक नहीं सुनी। उसने मुझे धीम्सा नृत्य करने को कहा, बीमार महिला की इसी बात को लेकर ओडिशा में बवाल मचा हुआ है।

उप कलेक्टर कोरापुट ने इस पूरे मामले को लेकर कहा यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कमला पुजारी को अस्पताल में इलाज के दौरान नृत्य करने के लिए मजबूर होना पड़ा। हम मामले के बारीकी से जांच करेंगे।

Tags:    

Similar News