यूपी की गोला सीट के उपचुनाव में नौ बजे तक 10.9 फीसदी मतदान

उत्तर प्रदेश यूपी की गोला सीट के उपचुनाव में नौ बजे तक 10.9 फीसदी मतदान

Bhaskar Hindi
Update: 2022-11-03 06:01 GMT
हाईलाइट
  • 72 संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त बल तैनात

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। यूपी की लखीमपुर के गोला गोकर्णनाथ विधान सभा में उपचुनाव के लिए आज सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया। मतदान शाम 6 बजे तक होगा। सुबह नौ बजे तक यहां पर 10.9 फीसदी वोटिंग हुई है।

गुरुवार सुबह से ही मतदाताओं का मतदान केन्द्र पर पहुंचना शुरू हो गया। वोटिंग को लेकर मतदाताओं में उत्साह है। गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर सुबह नौ बजे तक 10.9 फीसदी मतदान हुआ है। सुबह 7 बजे से शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान जारी लगातार जारी है। गोला विधानसभा उपचुनाव के लिए 441 बूथों पर वोट डाले जा रहे हैं। दो घंटे के अंदर करीब 10.9 फीसदी मतदान हुआ है। कई बूथों पर मशीन न चलने की सूचना पर टीम ने पहुंचकर उन्हें दुरुस्त कराया।

लखीमपुर खीरी के एसपी संजीव सुमन ने बताया कि हर बूथ पर मानक के अनुसार सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। 72 संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त बल तैनात हैं।

ज्ञात हो कि गोला विधानसभा उपचुनाव में 391426 मतदाता सात प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करने जा रहे हैं। विधानसभा के 222 मतदान केंद्रों के 441 बूथों पर मतदान हो रहा है। मुख्य मुकाबला भाजपा और सपा के बीच है।

विधानसभा क्षेत्र 139 गोला के विधायक अरविंद गिरि के निधन के बाद रिक्त हुई सीट पर हो रहे मतदान के बाद मतों की गणना छह नवंबर को होगी। भाजपा ने जहां दिवंगत विधायक अरविंद गिरि के पुत्र अमन गिरी को प्रत्याशी बनाया है, वहीं सपा ने अपने पुराने प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक विनय तिवारी को मैदान में उतारा है। कांग्रेस और बसपा के प्रत्याशी न उतारने से उपचुनाव में भाजपा और सपा के बीच सीधी टक्कर है।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Tags:    

Similar News