मध्यप्रदेश: नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने की विधानसभा के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही को लाइव करने की मांग

  • 16 दिसंबर से शुरू हो रहा है शीतकालीन सत्र
  • विधानसभा की कार्यवाही को लाइव करे की मांग
  • लोकतंत्र में जनता और जनप्रतिनिधियों दोनों के लिए जरूरी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-30 07:29 GMT

डिजिटल डेस्क,भोपाल।  मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने 16 दिसंबर से शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र में विधानसभा की कार्यवाही को लाइव करने की मांग की है। नेता प्रतिपक्ष ने विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर से आज मांग की। सिंघार ने मांग करते हुए कहा कि विधानसभा की कार्यवाही लाइव की जाए। इसके पीछे नेता प्रतिपक्ष का तर्क है कि विधानसभा कार्यवाही जनता और जनप्रतिनिधियों दोनों के लिए जरूरी है।

कांग्रेस विधायक व सदन में विपक्ष के नेता सिंघार ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा है कि विधानसभा की कार्यवाही लाइव की जाए, ये जनता और जनप्रतिनिधियों दोनों के लिए जरूरी है !!! मध्यप्रदेश विधानसभा की कार्यवाही को लाइव करने की मांग कई बार उठाई गई, पर इस पर कभी ध्यान नहीं दिया गया!जबकि, यह लोकतंत्र के लिए बेहद जरूरी है! इससे मतदाताओं को पता चलेगा कि उनका प्रतिनिधि उनकी समस्याओं को सदन में कैसे उठाता है! साथ ही सरकार की भूमिका भी स्पष्ट होगी कि वो इस मंच पर अपनी जिम्मेदारी किस तरह निभाती है! कांग्रेस उम्मीद करती है कि विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर इस मांग पर सकारात्मक फैसला करेंगे। विधानसभा का शीतकालीन सत्र आगामी 16 दिसंबर से शुरु होना है। अपनी पोस्ट में उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर को टैग किया हुआ है।

Tags:    

Similar News