मप्र में सामूहिक दुष्कर्म के मामलों पर महिला कांग्रेस ने गृहमंत्री से इस्तीफा मांगा

  • घोड़ाडोगरी के एक सरकारी स्कूल में रेप होने की खबर झकझोर देने वाली है
  • राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का इस्तीफा मांगा
  • सामूहिक दुष्कर्म की घटनाओं के विरोध में महिला कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतरीं

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-10 14:17 GMT

डिजिटल डेस्क,भोपाल। मध्य प्रदेश में महिलाओं पर बढ़ते अपराध और सामूहिक दुष्कर्म की घटनाओं के विरोध में महिला कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतरीं और उन्होंने राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का इस्तीफा मांगा। महिला कांग्रेस ने प्रदेश में महिलाओं, बच्चियों के साथ लगातार हो रही दुष्कर्म की घटनाओं के विरोध में प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ राजधानी के रोशनपुरा में धरना दिया और प्रदर्शन किया।मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष विभा पटेल ने कहा कि लगातार सामूहिक दुष्कर्म की घटनाओं से मध्य प्रदेश शर्मसार हुआ है, लेकिन भाजपा की शिवराज सिंह चौहान सरकार को इन घटनाओं पर जरा भी लज्जा नहीं आती।

प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा महिलाओं, लाडली बहनों और मासूम बच्चियों को सुरक्षा करने के लिए जरुरी कदम उठाने के बजाय ओछी और घटिया राजनीति कर प्रदेश की जनता को गुमराह कर रहे हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक है। प्रदेश में महिलाओं, बच्चियों को लेकर हालात बद से बदतर हैं।

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा महिलाओं, बच्चियों के साथ लगातार पूरे प्रदेश में हो रही घटनाओं को रोकने में नाकाम साबित हो रहे हैं, उनके गृह मंत्री रहते प्रदेश की कानून-व्यवस्था पूरी तरह लचर और विफल है, इसलिए गृह मंत्री को पद पर बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। उन्हें तत्काल पद से इस्तीफा देना चाहिए, यदि स्वयं इस्तीफा नहीं देते तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को उनसे इस्तीफा ले लेना चाहिए।

विभा पटेल ने कहा कि रीवा जिले के हनुमना थाना क्षेत्र में दो आदिवासी बालिकाओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना सुशासन के नाम पर करारा तमाचा है। इसके पहले सतना के मैहर में हुई दुष्कर्म की घटना से शिवराज सरकार ने कोई सबक नहीं लिया। इतना ही नहीं, आदिवासी बाहुल्य बैतूल जिले के घोड़ाडोगरी के एक सरकारी स्कूल में रेप होने की खबर झकझोर देने वाली है।


अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Tags:    

Similar News